जाति की राजनीति से नहीं होगा राज्य का विकास : रामायण मांझीGrade : Bफोटो-02-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी.दरौली (सीवान). विधानसभा क्षेत्र दरौली से भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि जाति की राजनीति से बिहार का पिछले तीन वर्ष में काफी नुकसान हुआ है. विकास कार्य ठप हो गये और आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. इससे आम आदमी आहत है. बिहार को जंगलराज की तरफ जाने से रोकने का चुनाव सबसे उचित वक्त है. जाति की राजनीति से बिहार का कभी विकास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देश उत्तरोत्तर विकास की राह पर चल पड़ा है. इसमें बिहार छूट न जाये. इसके लिए एनडीए नीत सरकार चाहिए, ताकि केंद्र व राज्य में समन्वय स्थापित हो सके तथा विकास कार्यों में तेजी लायी जा सके.श्री मांझी ने क्षेत्र के आंदर प्रखंड के पतार, भरटोलिया, धरमवां, रकौली, शानिसोनकरा, चंदौली समेत दर्जन भर गांवों का दौरा किया. इस दौरान ब्रजेश्वर नारायण शर्मा, आशुतोष कुमार प्रसाद, मंटू प्रसाद, सुभाष कुमार सिंह, सुनील यादव, ध्रुव प्रसाद, पंचरत्न मांझी, हरिशंकर बैठा, संजय, जवाहर लाल शर्मा, सुरेंद्र मांझी प्रमुख रूप से शामिल रहे. दलों की वादाखिलाफी से ऊब चुकी है जनता : मंटू शाहीGrade : Aफोटो: 03-मतदाताओं से जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी मंटू शाही.जीरादेई (सीवान). राजनीति में अवसरवाद से आम आदमी आहत है. राजनीतिक दल जाति व धर्म में समाज को बांट कर मात्र अपना हित साधने में लगे हैं, जिससे आम आदमी विकास से अछूता रह जा रहा है. नेताओं की वादाखिलाफी से ऊब कर क्षेत्र के मतदाता पहली बार बदलाव की तैयारी में हैं. जनता के आग्रह पर चुनाव मैदान में उतरा हूं. उनके आशीर्वाद से ही आगे भी कदम उठाऊंगा. उक्त बातें रविवार को मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान विधानसभा क्षेत्र जीरादेई के निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने कही. उन्होंने कहा कि लंबे समय से उपेक्षित जीरादेई का इलाका बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. विकास कार्यों के मामले में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से जहां इलाका पिछड़ा है, वहीं गरीबों के हक की लड़ाई के नाम पर माहौल बिगाड़नेवाली ताकतों ने भी सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने हमें प्रतिनिधित्व का अवसर दिया, तो विकास कार्यों में रेकाॅर्ड बनाऊंगा. श्री शाही ने क्षेत्र के नरेंद्रपुर, सेल्हरापुर, बंथुश्रीराम, बड़हरिया, बाबू के भटकन, छीतनपुर समेत अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान राघोपति चौधरी, बंटी सिंह, राजा हुसैन, जगदीश सिंह, कृष्ण बिहारी दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे.सामाजिक परिवर्तन की ताकतें महागंठबंधन के साथ : रमेश कुशवाहाGrade : Aफोटो-04-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा.जीरादेई (सीवान). विधानसभा चुनाव में सामाजिक परिवर्तन की ताकतें महागंठबंधन के साथ एकताबद्ध होकर नीतीश सरकार की वापसी चाहती है. इसलिए विकास, सामाजिक सद्भाव व गरीबों को मान सम्मान तथा वंचितों की भागीदारी की आकांक्षा पाले आम जन किसी प्रकार के मत बिखराव के खिलाफ है. जीरादेई विधानसभा के हर टोलों से फिर एक बार नीतीश कुमार की ही आवाज उठ रही है. यह उद्गार जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार रमेश सिंह कुशवाहा ने अपने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के समक्ष व्यक्त किया. श्री कुशवाहा ने गरीब, कमजोर व खास कर दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों सहित मेहनतकश किसानों को किसी प्रकार के झांसे व फर्जी आंकड़ेबाजी से सचेत रहने की अपील की. उन्होंने जीरादेई के मतदाताओं से महागंठबंधन को भारी बहुमत देकर सामाजिक बदलाव के साथ विकास के अधूरे काम को भी पूरा करने का आह्वान किया. जदयू प्रत्याशी ने क्षेत्र के फुलवरिया, सजना, छोटका मांझा, बड़का मांझा, ठेपहां पूर्वांचल टोला, गुलरबगा समेत अन्य गांवों में घर-घर जाकर समर्थन मांगा. इस दौरान श्री कुशवाहा के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया हरेंद्र सिंह पटेल, कांग्रेस जिला सचिव रामसूरत, बजरंग सिंह, पूर्व मुखिया हदिश खां, हरेंद्र यादव, मनोज पटेल, परमेंद्र शर्मा, हरेराम यादव, मुखिया अली अब्बास, मुखिया नूर नवाब, रामधनी यादव, महेंद्र प्रसाद, वीर मोहम्मद, नागेंद्र चौरसिया उपस्थित रहे.दरौंदा को विकासित करना संकल्प : शैलेंद्र यादवGrade : Bफोटो़ जनसंपर्क करते प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादवदरौंदा़ किसी विधानसभा क्षेत्र की पहचान वहां के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व संपन्नता के लिए होनी चाहिए, लेकिन अफसोस कि आज भी दरौंदा विधानसभा क्षेत्र विकास से महरूम है़ अब ऐसा नहीं होगा़ क्षेत्र की पहचान बदलेगी और दरौंदा अपने विकास के लिए जाना जायेगा़ एक शिक्षित व सभ्य युवा ही जनता की समस्याओं को सुन कर उसे दूर करने व जनता के लिए हर मोड़ पर खड़ा रह सकता है़ उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार इ शैलेंद्र कुमार यादव ने रविवार को दरौंदा प्रखंड के सिरसांव, नवलपुर, अभुईं, विसुनपुरा, रानीबाड़ी, उजायं, कोथुआ सारंगपुर, वैदापुर विसुनपुरा, कौड़ी छपरा, रूकुंदीपुर सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करने के बाद कही़ उन्होंने कहा कि जनता मुझे अपना वोट का आशीर्वाद दे, तो दरौंदा को विकास के मानचित्र पर स्थापित करूंगा. उन्होंने एक नवंबर को होनेवाले चुनाव में बाल्टी छाप के सामने बटन दबा कर भारी मतों से जिताने का आग्रह किया़ दौरा के क्रम में पानपती देवी, रमा देवी, सरस्वती देवी, रेशमा देवी, बिंदा देवी, मणि देवी, अवधेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, गीता देवी, पन्ना देवी, मीना देवी, सभापति प्रसाद, विसुनदेव प्रसाद आदि श्री यादव के साथ थे़ जनता तीर से करेगी विरोधियों का सफाया : हेमनारायणGrade : Bफोटो. 06 ग्रामीण जनता के बीच जदयू प्रत्याशी हेमनारायण. महाराजगंज. महागंठबंधन के प्रत्याशी हेमनारायण शाह ने क्षेत्र का दौरा करने के पश्चात कसदेवरा गांव में निलेश सिंह के निवास पर एक बैठक की. प्रत्याशी हेम नारायण ने कहा कि भाजपा वोटरों को लुभाने का काम कर रही है. इसके लिए हमारे गंठबंधन के कार्यकर्ताओं को जागरूक होकर क्षेत्र में काम करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है और वह हमारे भोले-भाले वोटरों को लुभाने का काम कर रही है. महागंठबंधन के कार्यकर्ता सतर्क होकर त्योहारों के बीच विरोधियों के सफाया के लिए तीर का इस्तेमाल करेंगे. हम गंठबंधन के लोग अपनी मुट्ठी मजबूत कर चुनाव की लड़ाई का मुकाबला मजबूती से करेंगे. महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. बैठक में संजय राम, मुकेश राम, अजय कुमार, सुदर्शन प्रसाद, अयूब अंसारी, नागदेव यादव, बलिराम ठाकुर, मो इद्रीश, रघुनाथ यादव, रामनरेश प्रसाद, सुभाष यादव, संतोष कुमार, रुपचंद यादव, मुकेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार महतो आदि शामिल थे.क्यों नहीं देते विकास का हिसाब : राणाप्रताप सिहGrade : Aफोटो07 क्षेत्र का दौरा करते राणाप्रताप सिह.मैरवा. मैरवा व नौतन के कई गांवों में रविवार को साइकिल छाप पर वोट मांग रहे सपा प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह ने कहा कि सभी वर्गाें का साथ मिल रहा है़ विकास की बात करनेवाले क्यों नहीं बता रहे कि रामगढ़ पुल पिछले 10 वर्षों में भी क्यों नहीं बन सका़ परेशानी झेल रहे मैरवा-नौतन के लोग महागंठबंधन को किस आधार पर वोट देंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अवसर दिया, तो क्षेत्र की हर पुल-पुलिया का जीर्णोद्धार होगा़ सभी कच्ची सड़कें पक्की होंगी़ गरीबों के आवास के सपने पूरे होंगे. अफसारशाही पर लगाम लगेगी. दलितों के नाम पर राजनिति करनेवालों की पोल खुल चुकी है. अब भोली-भाली जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. मोदी के भरोसे राजनीति करनेवालों का पत्ता इस बार के चुनाव में साफ हो जायेगा. इस दौरान मो करीम, जाहिद अंसारी, महातम यादव, गणेश भगत, रतन साह, चंचल दूबे, बागेश्वरी सिंह आदि उनके साथ थे़ विकास के प्रतीक हैं पीएम : सीग्रीवालफोटो. 08 प्रेसवार्ता करते सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल.महाराजगंज. शहर के महादेव सेवा संस्थान सह भाजपा प्रधान कार्यालय पर महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल मीडिया के साथ प्रेसवार्ता की. वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विकास के प्रतीक हैं. 17 माह के शासन में भारत की ख्याति बढ़ायी है. प्रदेशों का सहयोग मिला, तो विश्व स्तर पर भारत अग्रणी पंक्ति में खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव सीधे जंगल राज बनाम मंगल राज के बीच है. बिहार की जनता मंगल राज कायम करना चाहती है. जनता का उत्साह बताता है कि बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश व केंद्र में समान सरकार होने से बिहार में विकास की गंगा बहेगी. महाराजगंज विधानसभा का चुनाव चौथे चरण में है. एक नवंबर के होनेवाले चुनाव में जनता विगत संसदीय चुनाव की तरह भाजपा प्रत्याशी के चुनाव चिह्न पर मुहर लगा कर विजयी बनाएं. निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्र सरकार चुनाव आयोग का भरपूर सहयोग कर रहा है. जनता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें. सांसद ने कहा कि 35 साल कांग्रेस, 15 साल राजद, 10 साल नीतीश कुमार ने बिहार में राज किया, लेकिन आज भी बिहार बिमारु राज्य बना हुआ है. भाजपा की सरकार बनते ही बिहार स्वस्थ राज्य की श्रेणी में शामिल हो जायेगा. मौके पर अन्नु कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विशाल कुमार, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, अजय कुमार सिंह, संजय सिंह राजपूत, वाल्मीकि, अमरेश राम, अमरजीत सिंह, प्रभात सिंह, संजय कुमार, दिनेश कुमार, नरेंद्र पांडे आदि लोग मौजूद थे.मतदाताओं का आशीर्वाद मिला, तो विकास का रेकॉर्ड बनाऊंगा : मनोजGrade : Bफोेटो -09-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह.हुसैनगंज (सीवान). रविवार को विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में लगातार उपेक्षित रहा है. जनप्रतिनिधियों ने विकास के मामले में क्षेत्र को पीछे धकेलने का काम किया है. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अगर आपका आशीर्वाद मिला, तो विकास का रेकाॅर्ड बनाऊंगा. श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है. कुछ लोग जाति व जमात की बात कर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं, लेकिन रघुनाथपुर की जनता इनकी बातों में आनेवाली नहीं है. श्री सिंह ने हथौड़ा, बिनटोली, छाता, सुगौती, गोपालपुर, हरिहांस रगर टोला, सुल्तानपुर चक, दिलावरपुर, राजपुर, पजिवार, रघुनाथपुर गांवों में जनसंपर्क कर वोट का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान दिनेश कुमार यादव, उमेश यादव, दिलीप साह, छोटेलाल चौहान, विनोद गुप्ता, अनिल मांझी, सुरेश यादव, विनोद सोनी, सुजीत कुशवाहा, रंजीत राम, मनु कुमार राम, राकेश कुमार पांडे, जालंधर राम, राजेश शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे. दोनों गंठबंधन के प्रत्याशियों को जनता ने नकारा : चांद खांफोटो-10- जनसंपर्क करते सपा प्रत्याशी चांद खां.हसनपुरा (सीवान). रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चांद खां ने रविवार को क्षेत्र के लक्ष्मण डुमरी, सरान डुमरी, मुरारपटटी व गभीरार साहित अन्य गांवों का दौरा कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान श्री खां ने कहा कि रघुनाथपुर की जनता इस चुनाव में दोनों गंठबंधन के प्रत्याशियों को नकार चुकी है. क्षेत्र में आये राजनीतिक बदलाव का हालात यह है कि मतदाता समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे. विकास कार्यों के साथ ही गरीब व पिछड़ों की बेहतरी समेत अन्य तबकों के कल्याण के लिए यूपी की समाजवादी पार्टी की सरकार ने योजना चला कर देश को आइना दिखाया है. मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की राजनीतिक सोच बिहार को भी विकास का मॉडल के रूप पेश करेगी. उन्होंने कहा कि धर्म व जाति की दीवारें तोड़ कर मतदाता मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. लोगों का आशीर्वाद मिला, तो सेवक बन कर उनकी आकांक्षाओं को पूरा करूंगा. जनसंपर्क के दौरान श्री खां के साथ कमलेश चौरसिया, दिलीप राम, कृष्णा राम, भरत राम, राजेंद्र राम, रंजीत कुमार, नथुनी राम, रामिकशुन राम, हसनैन आदि उपस्थित थे.मतदाताओं के आशीर्वाद से मिलेगी जीत : बच्चा पांडेGrade : Aफोटो-11- जनसंपर्क करते लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे.बड़हरिया (सीवान). रविवार को विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया के लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने जनसंपर्क के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि अब तक के अभियान में मतदाताओं के आशीर्वाद से हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. मतदाताओं के उत्साह को कार्यकर्ता वोट में तब्दील करने में अपनी भूमिका निभाएं. इस दौरान लोजपा व दलित सेना की कोर कमेटी के सदस्यों को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के प्रभारी के रूप में मनोनयन किया गया, जो एनडीए के घटक दलों के पंचायत अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर जीत सुनिश्चित कराने का काम करेंगे. श्री पांडे ने बताया कि कोर कमेटी में शारदा देवी, गोरख पासवान, भरथ कुमार राम, रमेश पासवान, रामप्रसाद, मो वजीर, मो शैफुद्दीन, धर्मेंद्र कुमार, आरती कुमारी, रमेश कुमार पासवान, शिवनाथ राम, सतीश कुमार विद्यार्थी, रवींद्र चौहान, तारबाबू पासवान, धनराज पासवान, धर्मेंद्र पासवान, विश्वकर्मा पासवान, सुरेंद्र पासवान को विभिन्न पंचायतों की जिम्मेदारी दी गयी है. उधर लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की ताकत व मतदाताओं के सहयोग से बड़हरिया सीट पर जीत जरूर मिलेगी.एनडीए की सरकार से ही सूबे का विकास संभव : जितेंद्र स्वामीGrade : Aफोटो: 12 क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जितेंद्र स्वामी व अन्य.दरौदा. दरौदा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जितेंद्र स्वामी ने कहा कि इस क्षेत्र की हमेशा से उपेक्षा होती रही है. वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र का कई हिस्सा विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर है. श्री स्वामी रविवार को विधानसभा क्षेत्र के महानगर, गयासपुर व घूरघाट पंचायत सहित कई गावों का दौरा कर अपने पक्ष में सम्मानित जनता से वोट देने की अपील कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भोली-भाली जनता को बहला-फुसला कर अब तक चुनाव जितने का काम किया जाता रहा है. इससे प्रत्याशी तो जीत गये, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं कर सके. श्री स्वामी ने कहा कि यदि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी, तो विकास की गंगा बहा देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य का चौमुखी विकास सिर्फ और सिर्फ एनडीए की सरकार से ही संभव है. केंद्र की तर्ज पर प्रदेश भी आनेवाले दिनों में विकास के पथ पर अग्रसर हो जायेगा. मौके पर शिव मंगल सिंह, पियूष पांडे, जग नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, शंकर गिरि, महंत योगेंद्र दास गिरि, सत्य नारायण सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जाति की राजनीति से नहीं होगा राज्य का विकास : रामायण मांझी
जाति की राजनीति से नहीं होगा राज्य का विकास : रामायण मांझीGrade : Bफोटो-02-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी.दरौली (सीवान). विधानसभा क्षेत्र दरौली से भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि जाति की राजनीति से बिहार का पिछले तीन वर्ष में काफी नुकसान हुआ है. विकास कार्य ठप हो गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement