नबीगंज/बसंतपुर : भाजपा व आरएसएस के लोग मिल कर आरक्षण खत्म करना चाहते है. वहीं केंद्र सरकार ने महंगाई रोकने, भ्रष्टाचार समाप्त करने, देश का विकास, काला धन वापस लाने और नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, लेकिन हो इसकी उलटा ही रहा है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है, वहां पर भ्रष्टचार चरम पर है.
उक्त बातें शनिवार को गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के हाइ स्कूल नबीगंज में राजद प्रत्याशी सत्य देव प्रसाद सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए राजद नेत्री डाॅ मीसा भारती ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आज तक काला धन वापस नहीं ला सकी है. किसी नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. भजपा की सरकार में गरीबों की थाली से दाल गायब हो गयी. कहा कि आज मांस पर राजनीति भाजपा द्वारा की जा रही है.
लेकिन जब गिरिराज सिंह पशुपालन मंत्री थे, तब 17 बुचड़खाने खुलवाये गये. 56 इंच का सीना दिखाने वाले को श्रीलंका व बंगलादेश आंख दिखा रहे हैं, लेकिन वे कुछ भी नहीं कर रहे हैं. अभी तक एनडीए के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम की भी घोषणा नहीं की है. सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता से किये गये वादों पर मैं खरा उतरूंगा. कार्यक्रम का संचालन राजद नेता सुरेंद्र पांडेय ने किया . मौके पर सभा को राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, शमीमुल्लाह सिद्दीकी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष आजाद खान, संदेश महतो,शैलेंद्र यादव, लवलीन चौधुर, अमोद प्रियदर्शी, योगेंद्र यादव, मिन्हाज खान आदि ने संबोधित किया.