इंजन पर चढ़े यात्री, तो चालक ने रोकी ट्रेनघटना थावे-सीवान रेलखंड के सरसर स्टेशन कीरेलयात्रियों ने डिब्बों के कम होने की शिकायत दर्ज करायीरेलवे की लापरवाही के कारण 75 प्रतिशत यात्री बेटिकट करते हैं यात्राफोटो : 12 सीवान कचहरी स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद लगी यात्रियों की भीड़.सीवान . सीवान-थावे रेलखंड के सरसर स्टेशन पर गुरुवार की सुबह जब अधिक संख्या रेलयात्री ट्रेन के इंजन पर सवार हो गये, तो चालक ने आगे ट्रेन बढ़ाने से इनकार कर दिया.चालक का कहना था कि इंजन पर इतनी अधिक संख्या में यात्री सवार हो गये हैं कि उसे आगे कुछ दिखायी नहीं दे रहा है.चालक ने ट्रेन को रोकने के बाद स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी. इसके बाद रेल कर्मचारी आये तथा लोगों को समझा कर इंजन से उतरने को कहा. लेकिन लोगों का कहना था कि प्रतिदिन करीब आठ डिब्बों की सवारी होती है तथा किसी तरह पांच डिब्बों में लोग ठुंस कर जाते हैं.रेलवे करीब तीन महीने से आठ डिब्बों की जगह पांच डिब्बों वाली ट्रेन को ही चला रहा है.करीब एक घंटे ट्रेन जब सरसर स्टेशन पर खड़ी रही, तो यात्री इंजन से नीचे उतरे, तब ट्रेन को चालक ने आगे बढ़ाया. इसके पहले रेल यात्रियों ने सरसर स्टेशन पर शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज करायी. यात्रियों ने डिब्बों के कम होने व जांच नहीं होने के कारण बेटिकट यात्रा करने की शिकायत दर्ज की .जब ट्रेन सीवान कचहरी स्टेशन पर आकर सुबह में रुकती है या शाम में जब वापस जाने के लिए खुलती है, तब स्टेशन पर मेले जैसा दृश्य रहता है. लेकिन कुल यात्रियों में 25 प्रतिशत यात्री भी टिकट नहीं लेते हैं. रेल यात्री अशोक सिंह ने बताया कि करीब तीन महीने से रेल ने आठ डिब्बों की जगह पांच ही डिब्बों को लगाने का आदेश दिया है.इससे दैनिक यात्रियों को परेशानी होती है.यात्री बाबुद्दीन ने बताया कि जो यात्री टिकट कटाता है वह ट्रेन में लटक कर यात्रा करता है. टिकट कटाने वाले कुछ ऐसे भी यात्री होते हैं, जो जगह नहीं मिलने पर ट्रेन छोड़ देते हैं. यात्री जगजीतन सिंह ने बताया कि सोमवार व गुरुवार को विशेषकर दो डिब्बों पर भिखमंगों का कब्जा हो जाता है. इससे आम दैनिक यात्री को परेशानी होती है. यात्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि रोज पढ़ने आने वाले छात्रों को डिब्बों के कम लगने से परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि कई बार वरीय अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की गयी है. यात्री नागेंद्र यादव ने बताया कि यात्रियों ने सरसर स्टेशन पर अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. यात्री प्रेम बहादुर का कहना है कि यह बात सच है कि रेलवे को इस खंड से राजस्व की प्राप्ति कम होती है, लेकिन इसके लिए रेलवे के अधिकारी जिम्मेवार हैं. टिकट जांच नहीं होने से लोग बेटिकट यात्र करते हैं. यात्री राजू ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध लोगों को सफर करने में होती है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है. क्या कहते हैं डीसीआइ पीके श्रीवास्तव सीवान-थावे रेल खंड में रेलवे को उम्मीद के अनुसार राजस्व की प्राप्ति नहीं होती है.कई बार अभियान चला कर टिकट की जांच की गयी तथा यात्रियों से भाड़ा व जुर्माने की रकम भी वसूल की गयी, लेकिन लोगों में बदलाव नहीं आया.सरकारी बस उपलब्ध होने पर शीघ्र ही बस रेड करने की विभाग की योजना है.
BREAKING NEWS
इंजन पर चढ़े यात्री, तो चालक ने रोकी ट्रेन
इंजन पर चढ़े यात्री, तो चालक ने रोकी ट्रेनघटना थावे-सीवान रेलखंड के सरसर स्टेशन कीरेलयात्रियों ने डिब्बों के कम होने की शिकायत दर्ज करायीरेलवे की लापरवाही के कारण 75 प्रतिशत यात्री बेटिकट करते हैं यात्राफोटो : 12 सीवान कचहरी स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद लगी यात्रियों की भीड़.सीवान . सीवान-थावे रेलखंड के सरसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement