दरौंदा/सीवान : अपराधमुक्त व विकसित बिहार के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. चुनाव में लालू-नीतीश का सफाया तय है. ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी ने जनसंपर्क के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि दरौंदा का विकास एक दशक से बाधित है. प्रतिनिधि की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र विकास के […]
दरौंदा/सीवान : अपराधमुक्त व विकसित बिहार के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. चुनाव में लालू-नीतीश का सफाया तय है. ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी ने जनसंपर्क के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि दरौंदा का विकास एक दशक से बाधित है. प्रतिनिधि की अनदेखी के कारण यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया है. उन्होंने मतदाताओं से डोर-टू-डोर संपर्क किया.
भाजपा प्रत्याशी ने पकड़ी पंचायत के पकड़ी, मेरही, डिबी, शेरपुरवा, महुअल, हरपुर कोटवा, चांद परसा समेत अन्य गांवों का दौरा किया. इस दौरान जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, मुखिया प्रभुनाथ यादव, स्वामीनाथ राम, शिवचंद्र राम, मुखिया संजय साह, ओम प्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह, मनन मिश्र, अजय पांडेय, राजा साह, महेश यादव, हरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.