वहीं वामपंथी ताकतें सामाजिक सद्भाव के जरिये विकास के इस दौर में भी अपने पुराने सामाजिक टकराव की नीति के कारण जनता के बीच अप्रासांगिक हो गयी हैं. यही वजह है कि जीरादेई की जनता इस बार पूरी ताकत से महागठबंधन केे पक्ष में संगठित हो चुकी है.
यह बातें महागंठबंधन समर्थित जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि विकास के सवाल पर अब तक फिसड्डी रहे जनप्रतिनिधि की फिर वापसी को जनता सफल होने नहीं देगी.
श्री कुशवाहा ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के करजनिया, कविता, नरहिया, बैकुंठपुर छापर, मिसकरही, लालगंज सहित दर्जनों गांवों म का दौरा किया.
जनसंपर्क के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया हरेंद्र सिंह पटेल, प्रखंड प्रमुख मोहन राजभर, राजद नेता दीनानाथ यादव, मुखिया शिवजी यादव, बिहारी लाल, क्यामुद्दीन अंसारी, अलगु तुरहा,उपेंद्र यादव, मनोज सिंह, नवाब अंसारी, हरेंद्र यादव, प्रयाग यादव,गजाधर यादव,अकबर मियां, एकबाल खां, प्रमोद यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, श्रीराम गोड़, देवनांद पटेल मौजूद थे.