अमान्य संस्थान के प्रमाणपत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक नपेंगेप्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने जारी किया डीपीओ के नाम पत्र43 शिक्षण संस्थान की डिग्री है अमान्यअमान्य संस्थान के प्रमाण पर बहाल शिक्षकों में हड़कंपनियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की संपूर्ण जवाबदेही सीवान. अमान्य संस्थान के प्रमाणपत्र पर नियोजित शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गयी है. अमान्य संस्था के प्रमाणपत्र पर संज्ञान लेते हुए प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने डीपीओ स्थापना को भेजे पत्र में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पत्र में निदेशक ने यह कहा है कि पूर्व में ही 43 शिक्षण संस्थानों की जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी. इसके बावजूद भी इन संस्थानों के अमान्य डिग्री पर शिक्षकों का नियोजन किया गया. निदेशक ने यह स्पष्ट आदेश दिया है कि अमान्य व अयोग्य संस्थान से प्राप्त शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र पर कार्यरत ऐसे नियोजित शिक्षकों को चिह्नित करते हुए नियोजन इकाई की बैठक बुला कर सेवा से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाये. इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति पत्र में निर्गत होने के पूर्व ही कारणपृच्छा कर लेना आवश्यक होगा. निदेशक ने अपने पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा है कि अमान्य संस्थान के डिग्री पर कोई भी नियोजित शिक्षक कार्यरत न हों. यदि ऐसे नियोजित शिक्षक का वेतन भुगतान होता है, तो इसकी जिम्मेवारी नियोजन इकाई की होगी और भविष्य में किसी भी विपरीत स्थिति के लिए जवाबदेही नियोजन इकाई की होगी. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने पत्रांक 821, दिनांक 17 जुलाई, 2015 को जिन अमान्य संस्थानों की सूची जारी की है, उसका डीपीओ स्थापना ने पत्रांक 2772 के माध्यम से सभी नियोजन इकाई, बीडीओ, नगर पंचायत, नगर पर्षद व सभी पंचायत सचिव को भेज दिया है. डीपीओ स्थापना एए खान ने कहा कि पत्र के आलोक में कार्रवाई जारी है और कई शिक्षकों को हटाने का भी आदेश दिया गया है. ये हैं अमान्य संस्थानगांधी विद्यापीठ, प्रयाग, उत्तर प्रदेश, डाॅ आंबेडकर हिंदी संस्कृत विद्या पीठ, जोकिया, बेगुसराय, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडु से एक वर्षीय प्रशिक्षण, सत्र 1993-94, भारतीय शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, साहेबगंज, सत्र 1982-83, आॅल इंडिया करेस्पांडेंट कोचिंग सोसाइटी, कोलकाता से प्रशिक्षण, सेवा भारती अध्यापन मंदिर, सेवापुरी, वराणसी, हिंदी साहित्य सम्मेलन, इलाहाबाद, आरजी पॉलिटेक्निक, दिल्ली से डिप्लोमा इन एजुकेशन, जामिया उर्दू अलीगढ़ का वर्ष 1997-2002 का प्रशिक्षण, राष्ट्रीय पत्राचार संस्थान, कानपुर से बीएड, बंबई हिंदी विद्यापीठ से हिंदी उपाधि, भारतीय शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से बीएड, आर्य पीटीटीसी, छतवारा, वैशाली, अराजकीय पीटीटीसी, बालू घाट, मुजफ्फरपुर, भगवान बुद्ध पीटीटीसी, बजरहिया, सीवान, आॅक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोलकाता, सोगरा कॉलेज आॅफ एडुकेशन, नालंदा, श्रीरावत पूरा स्वीकार कॉलेज, छत्तीसगढ़, एनआइवीएच, देहरादून, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद, जेवियर्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, गोवा, एस वकील अहमद शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज, दरभंगा, सिस्टर निवेदिता कॉलेज, कोलकाता, ऑल इंडिया बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन दिल्ली, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली, डेविड हेयर कॉलेज ऑफ कॉरेस्पांडेंस, प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद, वृहद गुजरात संस्कृत परिषद, अहमदाबाद, राज्य प्रावैधिकी शिक्षा परिषद, नव भारत शिक्षा परिषद, ओडिशा, ऑल इंडिया तालीम घर, लखनऊ, एसटीसी संक्षिप्त सत्र, प्रशिक्षण डिप्लोमा इन एजुकेशन अरबी फारसी, ऑल इंडिया कॉरेस्पांडेंट कोचिंग संस्थान, कोलकाता, प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ के अंतर्गत संगीत परिषद से पेंटिंग का कोर्स, वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, रवींद्र विश्वविद्यालय विद्यापीठ, नयी दिल्ली, आॅल इंडिया तमिल घर लखनऊ, सिद्धार्थ महिला इस्माइल करीम प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चकनूर, निवेदिता टीचर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मथुरापुर, बैरकपुर, पश्चिम बंगाल व जामिया उर्दू बिहार, पटना से प्रशिक्षण प्राप्त.
BREAKING NEWS
अमान्य संस्थान के प्रमाणपत्र पर बहाल नियोजित शक्षिक नपेंगे
अमान्य संस्थान के प्रमाणपत्र पर बहाल नियोजित शिक्षक नपेंगेप्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने जारी किया डीपीओ के नाम पत्र43 शिक्षण संस्थान की डिग्री है अमान्यअमान्य संस्थान के प्रमाण पर बहाल शिक्षकों में हड़कंपनियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की संपूर्ण जवाबदेही सीवान. अमान्य संस्थान के प्रमाणपत्र पर नियोजित शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement