बोआईमहाराजगंज : किसान तेलहन- दलहन की बोआई के लिए अपने खेतों की तैयारी में लग गये हैं. एक पखवारे बाद बोआई होनी है.कृषि विभाग किसानों के दलहन- तेलहन की खेती के लिए 15 अक्तूबर तक बीजों का वितरण शुरू कर देता था.
इस बार विधान सभा चुनाव को ले आदर्श आचार संहिता के पेच में दलहन- तेलहन पर अनुदान मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. किसानों को सरसों, राई, मटर, तोरी , तीसी, चना आदि की बोआई करनी है. विगत प्रति वर्ष किसानों को चयनित कर तेलहन- दलहन के बीजों पर अनुदान मिलता था. इस वर्ष किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया गया.
किसानों को इस बार अपने जेब से पूरा खर्च उठाना पड़ेगा.क्या कहते हैं अधिकारी दलहन- तेलहन की खेती के लिए लक्ष्य निर्धारित है. अनुदान के लिए सरकार से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है. रबी बोआई के लिए निर्देश प्राप्त होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
हरि शंकर सिंह, बीएओ,महाराजगंज.45 महिलाओं का हुआ बंध्याकरणमहाराजगंज.स्थानीय पीएचसी में डॉ सुनील कुमार, डॉ एसएस कुमार व सहायक संगीता देवी, देव कृष्ण तिवार, नबू निशा के द्वारा 45 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया.
मारपीट में चार जख्मीमहाराजगंज.थाना क्षेत्र के रामापाली गांव में जलावन की लकड़ी को ले दो पड़ोसियों में मारपीट हो गयी, जिसमें चार महिलाएं जख्मी हो गयीं. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. बताया जाता है कि गांव के ही सुखलाल महतो व ज्योतिष महतो के परिजनों के बीच मारपीट हुई थी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी.