सीवान : चौथे चरण में होनेवाले बिहार विधानसभा आम चुनाव 2015 की तैयारी के क्रम में जिला स्तरीय मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया और मतदान अधिकारियों के कर्तव्य का शुक्रवार को प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्य संपन्न हो गया.
मतदान केंद्र पर मतदान को सहज व सुचारु रूप से संचालन हेतु मतदान पदाधिकारी तीन व पीठासीन पदाधिकारियों के बीच जिले के चयनित मास्टर ट्रेनरों द्वारा उनके कर्तव्य एवं दायित्वों का विस्तृत रूप से पाठ पढ़ाया गया. मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदान पदाधिकारी तृतीय मतदान मशीन के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होगे.
उन्होंने बताया कि मतदान मशीन बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट से मिल कर बनी है. दोनों यूनिट अलग-अलग वहन बक्सों में रहते हैं. मालूम हो कि बैलेट यूनिट की तैयारी रिटर्निंग आफिसर के स्तर से पहले से ही की गयी होती है.
मतदान के दिन बैलेट यूनिट के केबल प्लग को कंटोल यूनिट के सॉकेट में लगाना होता है. एक बैलेट यूनिट से 16 अभ्यर्थियों तक प्रयोग में लाया जाता है. आयोग द्वारा नोटा विकल्प का भी प्रयोग किया है.
वैसी स्थिति में एक बैलेट यूनिट से नोटा के अतिरिक्त अधिकतम 15 अभ्यर्थियों तक प्रयोग में लाया जायेगा. इससे अभ्यर्थियों की संख्या के आलोक में 16 से अधिक की संख्या होने पर दूसरे बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा.
केट्रोल यूनिट में चार भाग होंगे. प्रदर्शन पैनल, अभ्यर्थी पैनल, परिणाम खंड व बैलेट सेक्शन. मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों के अलावा सरकार के स्तर पर मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर भी मॉक पोल की पूरी प्रक्रिया में भाग लेंगे तथा मॉक पोल प्रमाण पत्र पर अपना हस्ताक्षर करेंगे. मॉक पोल के दौरान नोटा सहित सभी अभ्यर्थियों के बटन को तीन बार दबाया जायेगा. मॉक पोल में कम-से-कम 50 मत डालना अनिवार्य होगा.
मतदान प्रक्रिया के दौरान इवीएम के किसी भी यूनिट में खराबी होने पर इवीएम का पूरा सेट यथा कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट नये इवीएम सेट के द्वारा बदला जायेगा. पुन: नये इवीएम सेट के प्रयेाग से पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया दुहराई जायेगी.
प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग देवेंद्र कुमार दर्द, जिलों के सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनरों व मतदान पदाधिकारियों को मतदान से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे.
केंद्र डायट कैंपस न्यू बिल्डिंग में प्रशिक्षक के रूप में विश्व मोहन कुमार सिंह, अमित कुमार सिन्हा, कुमार राज कपूर व प्रेम किशोर पांडे तथा वीएम मिडिल स्कूल पर फणिंद्र मोहन सिन्हा व पंकज श्रीवास्तव सहित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे. प्रशिक्षण का काम जिले में शनिवार व रविवार को पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आॅब्जर्वर को प्रथम प्रशिक्षण डायट कैंपस न्यू बिल्डिंग में दिया जायेगा.