28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा नेतृत्व अफवाहबाजी नहीं करता : रमेश सिंह

हमारा नेतृत्व अफवाहबाजी नहीं करता : रमेश सिंहफोटो: 22- क्षेत्र का भ्रमण करते महागंठबंधन के प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा.जीरादेई. सबको न्याय और बिहार के साथ चौतरफा विकास के लिए प्रदेश में नीतीश सरकार जरूरी है. लालू ,सोनिया और नीतीश के नेतृत्व में बना गंठबंधन बिहार के आमजन के सपनों और उम्मीदों को साकार करेगा. यह […]

हमारा नेतृत्व अफवाहबाजी नहीं करता : रमेश सिंहफोटो: 22- क्षेत्र का भ्रमण करते महागंठबंधन के प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा.जीरादेई. सबको न्याय और बिहार के साथ चौतरफा विकास के लिए प्रदेश में नीतीश सरकार जरूरी है. लालू ,सोनिया और नीतीश के नेतृत्व में बना गंठबंधन बिहार के आमजन के सपनों और उम्मीदों को साकार करेगा. यह बातें महागंठबंधन के समर्थित जदयू के जीरादेई से प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा ने अपने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से कहीं. उन्होंने कहा कि वंचित तबकों को सामाजिक न्याय, हर स्तर पर कानून का राज और चौतरफा विकास सरकार ने कर दिखाया है. हमारा नेतृत्व अफवाहबाजी नहीं करता है. श्री कुशवाहा ने गुरुवार को गंभीरपुर, महुआ भुसा, नारायणपुर, बराकहा हथौजी व सेमरिया आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष दीना नाथ यादव, प्रखंड प्रमुख मोहन राजभर,जदयू नेता अशरफ अंसारी, मुखिया सुरेश यादव, राजद नेता अलगु तुरहा, शंकर सोनी, चंद्रभान यादव, उमेश यादव, हरि यादव, रामेश्वर यादव,रमेश राम, सर्फुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें