17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा अपराध व भयमुक्त वातावरण : शैलेंद्र

बनेगा अपराध व भयमुक्त वातावरण : शैलेंद्रडीसी लटक में लगाना हैफोटो़ 07 सीवान दरौंदा 3- मतदाताओं से बात करते इ शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा़ दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे एमएलसी शिवप्रसन्न यादव के पुत्र इ शैलेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को दरौंदा प्रखंड के पिपरा मठिया, कोड़ारी मठिया, कोड़ारी कला, कोड़ारी खुर्द, […]

बनेगा अपराध व भयमुक्त वातावरण : शैलेंद्रडीसी लटक में लगाना हैफोटो़ 07 सीवान दरौंदा 3- मतदाताओं से बात करते इ शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा़ दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे एमएलसी शिवप्रसन्न यादव के पुत्र इ शैलेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को दरौंदा प्रखंड के पिपरा मठिया, कोड़ारी मठिया, कोड़ारी कला, कोड़ारी खुर्द, बंगाली भरौली, जलालपुर, डुमरी, बलुही, बगौरा, शेरही सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. श्री यादव ने कहा कि दरौंदा में अपराध व भयमुक्त वातावरण बनेगा़ ऐसे दरौंदा का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सभी अमन-चैन व शांति से रहेंगे. सर्वांगीण विकास के लिए सबको साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया़ दौरा के क्रम में श्री यादव के साथ रामचंद्र शर्मा, जगलाल साह, रमेश कुमार तिवारी, विजय कुमार, हीरालाल राम, लालमोहन राम, शिवजी चौहान, हरेंद्र यादव, पीर मोहम्मद, मनन राम, श्रीराम राम आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें