सुरक्षा बलों के ठहराव से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा टली विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालयों में सुरक्षा बलों को ठहराया गया है सीवान . वर्ग नवम व दशम के छात्रों के मूल्यांकन के लिए विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली द्वितीय सात्रिक परीक्षा कई विद्यालयों में टल गयी है. परीक्षा जिले में एक नवंबर को होनेवाले आसन्न विधानसभा चुनाव के आलोक में सुरक्षा बलों के उच्च विद्यालयों में ठहरने के कारण टाली गयी है. परीक्षा का आयोजन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अधीन कार्यरत अंतर विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा के लिए विभाग के निदेशक द्वारा पूर्व में ही शिड्यूल जारी किया जा चुका है, जिसके आधार पर हर वर्ष परीक्षा का आयोजन तय समय सीमा के अनुरूप विद्यालय स्तर पर किया जाता है. शहर के डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सुरक्षा बलों के ठहराव के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस विद्यालय में वर्ग नवम व दशम को मिला कर लगभग 3000 के करीब छात्र अध्ययनरत हैं. विद्यालय प्रशासन को बाद में परीक्षा संचालन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी का कहना है कि चुनाव को लेकर काफी परेशानियां खड़ी हो गयी हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए शिक्षक संघ द्वारा बाद में कराने का आश्वासन दिया गया है,जिसके लिए अलग से पेपर सेट संघ उपलब्ध करायेगा. वहीं इनका कहना था कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के रजिस्ट्रेशन में भी सुरक्षा बलों के ठहरने से परेशानी आ रही है. इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिना विलंब शुल्क के साथ 29 अक्तूबर तक कर लेना है, इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को 100 रुपया अतिरिक्त शुल्क देना होगा. वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में भी 9 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा बाद में आयोजित की जायेगी. प्रधानाध्यापक गिरीश मिश्र ने बताया कि चुनाव को लेकर होने वाले प्रशिक्षण को लेकर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. स्थगित परीक्षा का आयोजन 17 अक्तूबर को होगा. बताते चलें कि इस परीक्षा के लिए प्रति छात्र 25 रुपया नामांकन के दौरान छात्र से लिया जाता है. यही स्थिति जिले के कई विद्यालयों में भी है, जहां चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों को ठहराया गया है. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वागींद्र नाथ पाठक ने बताया कि जहां सुरक्षा बलों का ठहराव नहीं हुआ है, वहां परीक्षा का आयोजन तय तिथि पर ही होगा, जहां परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है, वहां बाद में संघ के दिशा-निर्देश में आयोजित की जायेगी. 10 अक्तूबर से होगा मैट्रिक का रजिस्ट्रेशनसीवान. वर्ष 2016 में आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 10 अक्तूबर से होेगा. प्राचार्य गिरीश मिश्र ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए ओएमआर फॉर्म जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से हस्तगत हो गया है.
BREAKING NEWS
सुरक्षा बलों के ठहराव से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा टली
सुरक्षा बलों के ठहराव से सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा टली विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालयों में सुरक्षा बलों को ठहराया गया है सीवान . वर्ग नवम व दशम के छात्रों के मूल्यांकन के लिए विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली द्वितीय सात्रिक परीक्षा कई विद्यालयों में टल गयी है. परीक्षा जिले में एक नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement