सीवान : पुलिस ने जांच के दौरान तियाय नहर पुल के पास एक मोटर साइकिल पर सवार दो तस्करों के पास से पांच किलो 500 ग्राम गांजा, 18 हजार रुपये, एक मोबाइल तथा बिना नंबर की एक टीवीएस सुजुकी मोटर साइकिल को जब्त किया.
गिरफ्तार तस्कर आंदर थाने के मधेशिलापुर निवासी जनार्दन भारती व भवराजपुर निवासी श्यामसुंदर सिंह हैं.
पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर जनार्दन भारती की निशानदेही पर हुसैनगंज के मिठाई दुकानदार आजाद सांई को 35 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसकी प्राथमिकी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के बयान पर आंदर थाना कांड संख्या 147/15 के तहत दर्ज की गयी है. वहीं तीनों गिरफ्तार तस्करों को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां कोर्ट ने इस मामले में रिमांड करते हुए जेल भेज दिया.