सीवान : गुरुवार को सदर अस्पताल की महिला डॉक्टर से दिखाने के लिए एक जटिल प्रसव वाली महिला सुबह आठ बजे से ही इंतजार में बैठ कर दर्द से कराह रही थी. गोपालगंज जिले के मांझा गढ़ थाने के लहलहादपुर गांव की रहने वाली प्रमीला देवी को उसके परिजनों ने रात में ही प्रसव कराने […]
सीवान : गुरुवार को सदर अस्पताल की महिला डॉक्टर से दिखाने के लिए एक जटिल प्रसव वाली महिला सुबह आठ बजे से ही इंतजार में बैठ कर दर्द से कराह रही थी.
गोपालगंज जिले के मांझा गढ़ थाने के लहलहादपुर गांव की रहने वाली प्रमीला देवी को उसके परिजनों ने रात में ही प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.रात में ड्यूटी पर तैनात नर्स ने देखा तथा परिजनों को बताया कि प्रसव जटिल है. मरीज को महिला डॉक्टर से दिखाने की बात कही.
रात में कोई महिला डॉक्टर प्रमीला को देखने के लिए नहीं आयीं, तो सुबह में परिजन ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज को ले गये.सुबह आठ बजे से करीब साढ़े दस बजे तक मरीज के परिजन डॉक्टर का इंतजार करते रहे, लेकिन महिला डॉक्टर नहीं आयीं. प्रमीला के अलावा दर्जनों महिला मरीज भी डॉक्टर का इंतजार कर रही थीं.
ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई : ड्यूटी से गायब रहने वाली महिला डॉक्टरों के विरुद्ध विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कारगर कार्रवाई नहीं किये जाने से उनकी कार्यशैली पर अंगुली उठना स्वाभाविक है. ऐसा देखा जाता है कि एक तो करीब सभी महिला डॉक्टर ठीक से ड्यूटी नहीं करती हैं.
दूसरी जब कोई अधिकारी उनसे कारण पूछता है, तो महिला डॉक्टर कार्रवाई करने की चुनौती तक दे डालती हैं. मंगलवार की रात करीब 11 बजे सदर अस्पताल में एक जटिल प्रसव वाली महिला आयी. उसे देखने के लिए नर्स बबुन कुमारी ने रोस्टर के मुताबिक डॉ शिखा को फोन किया .
उन्होंने गाड़ी नहीं होने की बात बतायी. नर्स ने इसकी सूचना उपाधीक्षक डॉ एमके आलम को दी, तो उन्होंने स्टॉफ विजय के साथ 102 एंबुलेंस को डॉ शिखा को लाने के लिए भेजा. करीब दस मिनट तक गाड़ी उनके दरवाजे पर खड़ी रही और स्टाफ ने दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन वे नहीं आयीं.
इस बात को लेकर उपाधाीक्षक ने डॉ शिखा से कारण पृच्छा किया है. डीएम के निर्देश पर तीन मजिस्ट्रेट ने करीब एक माह पूर्व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. उसमें भी लेडी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिली थीं. डीएम ने उस महिला डॉक्टर से कारण पृच्छा किया था, जिसका आज तक जवाब नहीं दिया गया.