सीवान : केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को हिंदी पखवारा का समापन समारोह आयोजित किया गया़
इस अवसर पर शहर के सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ शिवशंकर मिश्रा मुख्य अतिथि थे़ उन्होंने कहा कि हिंदी का निरंतर विकास,अनेक भाषाओं को आत्मसात करने की असीमित क्षमता तथा सहजता ही इस भाषा की वैज्ञानिकता का आभूषण है़ इसे मात्र भाषा के रूप में नहीं बल्कि संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए़ हमें विश्वास है
कि हिंदी संयुक्त संघ की भाषा बनेगी़ इस अवसर पर प्राचार्य कर्मवीर सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा हमारे सम्मान,अभिमान,शान एवं पहचान है़ प्राचार्य ने यह भी कहा कि हिंदी राष्ट्रीय एकता व अखंडता की प्रतीक है़ हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक जालिम प्रसाद ने कहा कि हिंदी शब्द का संबंध हिंदू शब्द से जुड़ा है, जितना प्राचीन हिंदू धर्म है़ उतनी ही प्राचीन हिंदी भाषा है़
डॉ उमेश पांडेय ने कहा कि भाषा व्यवहार प्रतिपादन का निश्चित एवं सुक्ष्मतम साधन है़ हिंदी में आपार क्षमता और संभावनाएं है़ं अभिमन्यु यादव ने कहा कि न औजार से,और न गोलियों की बौछार से, हिंदी का विकास होगा जन-जन की झंकार से. इस मौके पर शिक्षक जयराम यादव, डॉ एसपी श्रीवास्तव, अनीता शर्मा, डॉ सोनाली वर्मा, दिव्या शर्मा, राजीव रंजन, सुनील कुमार, टीएन पाठक, तारकेश्वर पांडेय, सुरेश पासवान, विकास मिश्रा,जितेंद्र कुमार,आलोक कुमार,श्वेता कुसुम व मरीरा यादव उपस्थित थे.
वहीं शहर के कंधवारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में हिंदी पखवारा दिवस का समापन समारोह विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में किया गया. मौके पर एके दूबे, एसके सिन्हा, श्रवण कुमार, कन्हैया तिवारी, अवधेश कुमार मौजूद थे. मंच संचालन राजीव कुमार मिश्र ने किया. वहीं शलिनी , ज्ञानिश , अंजू, अभिषेक , लोकेश , आयुषी, अजरा , अंजू ने हिंदी की दशा और दिशा पर अपने विचार रखे.