संवाददाता : हुसैनगंज प्रखंड के गोपालुपर बाजार गांव में डायरिया से गत पांच दिनों में दो बालिकाओं सहित तीन की मौत हो गयी.
वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. शुक्रवार को जहां विक्रम राम की 13 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी की मौत सीवान अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी,
जबकि इसकी तीन सगी बहनों की मौत भी तीन दिन पूर्व डायरिया से हो गयी थी. इसके पहले 21 सितंबर को 40 वर्षीय राजू कुमार साह की भी मौत डायरिया से होने की सूचना है. स्थानीय स्तर पर कार्यरत पीएचसी द्वारा गांव में छिड़काव नहीं किये जाने के कारण संक्रमण को तेजी से फैलने का भय लोगों को सता रहा है.
इधर, ग्रामीणों की मानें तो स्थानीय स्तर पर इलाज की पर्याप्त सुविधा नहीं होने के कारण गांव के तीन लोगों को इलाज सदर अस्पताल में करने के बाद उनको छुट्टी दे दी गयी, जिनमें 12 वर्षीया पूजा कुमारी, 10 वर्षीया गुंजा कुमारी व 8 वर्षीय बुलेट कुमार शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर स्थानीय पीएचसी प्रभारी डाॅ आरएन पाठक का कहना है कि संध्या कुमारी की मौत ही डायरिया से हुई हैं, जबकि उसकी सगी बहनों की मौत एनिमिया के कारण हुई है. तीसरी मौत को श्री पाठक ने अत्यधिक शराब पीने के कारण होना बताया है. डाॅ श्री पाठक का कहना था कि गांव में डायरिया के प्रकोप की काई बात नहीं है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार गांव पर नजर रखी जा रही है. साथ ही इलाज की सभी सुविधाएं पीएचसी में उपलब्ध हैं.