संवाददाता : सीवान त्याग व बलिदान का प्रतीक त्योहार ईद-उल-जोहा शुक्रवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया.
मुख्य नमाज शहर के नवलपुर स्थित इदगाह पर अदा की गयी, जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इसके अलावा शहर के बड़ी मसजिद, दरबार मसजिद, पुरानी किला मसजिद, सराय मसजिद, अतसुआ मसजिद, मोहद्दीपुर मसजिद समेत अन्य मसजिदों पर नमाज अदा की गयी. साथ ही गांव से लेकर शहर तक विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की गयी.
ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम की कुरबानी की याद के तौर पर मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन हज़रत इब्राहिम अल्लाह के हुक्म पर अल्लाह के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए अपने बेटे हजरत इस्माइल को कुरबान करने पर राजी हुए थे. इस पर्व का मुख्य उद्देश्य लोगों में जनसेवा और अल्लाह की सेवा के भाव को जगाना है.
नमाज के बाद शुरू हुई कुरबानी : नमाज के बाद मुसलिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिल कर बकरीद की बधाई दी. फिर इसके बाद कुरबानी का दौर शुरू हुआ. जगह-जगह कुरबानी देकर एक हिस्सा अपने पास रख दो हिस्सा अपने संबंधी व पड़ोसियों व गरीबों में बांटा गया. घर-घर पहुंच कर भी बकरीद की शुभ कामनाएं दी गयीं और देर शाम तक मुलाकात और दावतों का दौर चलता रहा.
सुरक्षा के थे चौकस इंतजाम : विधानसभा चुनाव और जिले में विभिन्न जगहों पर महावीरी अखाड़ा मेले को देखते हुए प्रशासन ने बकरीद के अवसर पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये थे.
तीन दिनों तक विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है और सुरक्षा बलों व मजिस्ट्रेटों की विशेष तैनाती की गयी है. नमाज के दौरान ईदगाह व मसजिदों पर नमाज के समय सुरक्षा बलों व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. नगर के मुख्य नमाज स्थल नवलपुर ईदगाह के बाहर नगर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल व नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन के साथ बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहे.
शुक्रवार व शनिवार को भगवानपुर, महाराजगंज, हसनपुरा में विभिन्न जगहों पर महावीरी मेले के चलते विशेष बलों की तैनाती की गयी है.
सभी थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर विशेष निगरानी व पेट्रोलिंग करते रहे. बड़ी संख्या में पुलिस बल व दंगा निरोधक दस्ते एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती रही. एसडीओ व एसडीपीओ अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते रहे. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण रहा और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने आम जनता व सुरक्षा बलों को बधाई दी है.
बकरीद की अदा की गयी नमाज : महाराजगंज. मुसलमान भाइयों द्वारा शुक्रवार को शहर के नयी व पुरानी मसजिद में आठ बजे नमाज अदा की गयी.
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के जिगरावां, सूरवीर, टेघड़ा, नौतन, सारंगपुर, देवरिया, सोनवर्षा , शाहपुर, हजपुरवा, गौर, सिकंदरपुर आदि गांवों में प्रात: नमाज अदा की गयी. मुसलमान भाइयों द्वारा गले मिल कर एक-दूसरे को मुबारक वाद दी. बाद बकरे की कुरबानी की गयी.
धूमधाम से मनी बकरीद : दरौंदा़ शुक्रवार को दरौंदा प्रखंड के बगौरा, फतेहपुर, कोड़ारी, रामगढ़ा, खम्हौरा, बाल बंगरा, जलालपुर, भीखाबांध सहित विभिन्न गांवों के ईदगाहों में मुसलमान भाइयों ने नमाज अदा कर एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी़ पर्व को लेकर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष सुनील कुमार आदि विभिन्न ईदगाहों में पुलिस बल के साथ तैनात थे़