सीवान : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों के अनुसार करीब दो दर्जन हो गयी है़ डेंगू के सभी पॉजीटिव मरीज अन्य जगहों से संक्रमित होकर आये है,
लेकिन अभी फिलहाल जहां वे रह रहे है, उन क्षेत्रों में विभाग द्वारा मुक्कमल फॉगिंग नहीं करायी गयी है़ नगर पर्षद क्षेत्र में नप की एकमात्र फॉगिंग मशीन से कभी-कभी फॉगिंग की जा रही है़ मलेरिया विभाग के पास छह फॉगिंग मशीनें हैं,
लेकिन उनमें से करीब पांच मशीनें खराब पड़ी है़ं एक मशीन से छपरा, सीवान व गोपालगंज जिले के मलेरिया विभाग का काम चल रहा है़ पिछले साल सांसद निधि से करीब 50 फॉगिंग मशीनों की खरीद हुई थी़ मशीनें कहां गयीं तथा उनका उपयोग क्यों नहीं हो रहा है?
इस संबंध में कोई बताने वाला नहीं है़ सासंद प्रतिनिधि गीता बिहारी सहाय ने बताया कि करीब 50-60 फॉगिग मशीनों की खरीद हुई थी,
जिसमें मलेरिया विभाग, सभी पीएचसी व नगर पर्षद को उपयोग करने के लिए दिया गया था़ फॉगिग नहीं होने से लोगों के संक्रमित होने का खतरा अधिक बढ़ गया है़ दूसरे प्रदेषों से लोग पर्व -त्योहरों में घर लौट रहे है़ं आनेवाले परदेशियों में डेंगू से संक्रमित मरीज भी है़ं डेंगू के ट्रांजिट मरीजों की जांच व उससे बचाव के लिए विभाग ने अभी तक कोई पहल नहीं की है़