गोरेयाकोठी/बसंतपुर (सीवान)
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के चैनपुर पिपरा मठ पर कई रुकावटों के बाद डाक लगाने में सफल पूर्व मुखिया के घर पर हमलावरों ने हवाई फायरिंग की. यही नहीं जाते-जाते उन्होंने पूर्व मुखिया को जान से मारने की भी धमकी दी. मुखिया ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. बयान पर पुलिस ने नामजद चार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इधर इस घटना के बाद से पूर्व मुखिया के परिजन दहशत में हैं. बता दें कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के चैनपुर पिपरा मठ पर हर वर्ष की भांति इस बार भी डाक लगने वाला था. मठ पर डाक के पोस्टर चिपकाने पर कुछ लोगों मठाधीश को मारपीट कर घायल कर दिया था. जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है. इसके बाद चैनपुर गांव निवासी दीपक कुमार गुप्ता की पत्नी ने मठाधीश पर छेड़खानी का आरोप लगाया. जिसमें मठाधीश गिरफ्तार भी हो गये. एक के बाद एक डाक में रुकावट बन रही घटनाओं को देखते हुए पूर्व मुखिया व पिपरा गांव निवासी शशिभूषण सिंह आगे आये. उन्होंने प्रशासन का सहयोग ले किसी तरह डाक लगवा दिया. यह देख डाक न लगाने वालों के पक्ष के कुछ लोग पूर्व मुखिया के दरवाजे पर पहुंचे. उन्होंने पहले हवाई फायरिंग की. इसके बाद पूर्व मुखिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस को दिये गये आवेदन पूर्व मुखिया ने विंदवल निवासी हरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, मदन सिंह व चैनपुर के सुशील कुमार सिंह को अभियुक्त बनाते हुए पांच हजार रुपये नकदी व चेन छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस ने उनके आवदेन पर चारों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 201/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्र मोची ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.