संवाददाता, सीवान
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मखनुपुर गांव निवासी नयन कुमार के 22 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार गत् दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अपने रिश्तेदार के यहां दुर्गा पूजा का मेला देखने सीवान से गया था. दुर्गा पूजा का मेला देख अनूप अपने गांव लौट रहा था. परिजनों ने बताया कि वह जब ट्रेन से हाजीपुर से चला, तो घर पर परिजनों को सूचना दी थी.पर जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उससे संपर्क करना चाहा, तो संपर्क नहीं हो पाया. घर आने के क्रम में युवक पचरुखी स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. उसके बाद युवक को इलाज के लिए रात्रि में ही सदर अस्पताल भरती कराया गया. इलाज के दौरान ही युवक ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. बुधवार की सुबह नगर थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचे परिजनों से बयान लेने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.