Advertisement
प्रशासन के लिए जेल की सुरक्षा बनी बड़ी चुनौती
सीवान : मंडल कारा समेत तमाम प्रशासनिक भवन की सुरक्षा को लेेकर जहां रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है, वहीं मंडल कारा के सुरक्षा के मामले में लगातार लापरवाही बरती जा रही है. अब हालात ये हैं कि सुरक्षा व्यवस्था होमगार्ड के भरोसे रह गयी है. मंडल कारा में जेल सिपाही के अधिकतर पद […]
सीवान : मंडल कारा समेत तमाम प्रशासनिक भवन की सुरक्षा को लेेकर जहां रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है, वहीं मंडल कारा के सुरक्षा के मामले में लगातार लापरवाही बरती जा रही है.
अब हालात ये हैं कि सुरक्षा व्यवस्था होमगार्ड के भरोसे रह गयी है. मंडल कारा में जेल सिपाही के अधिकतर पद खाली हैं और 112 सिपाहियों के सापेक्ष मात्र 22 की तैनाती है.जहां एक ओर चुनाव को लेकर चल रही विशेष समकालीन अभियान के कारण जेल के कैदियों की संख्या बढ़ रही है़ वहीं दूसरी ओर सुरक्षा में किसी चूक से किसी बड़े हादसे का भय बरकरार है. दूसरी तरफ मंडल कारा के ढांचे पर गौर करें, तो 24 वार्ड के साथ ही कैंपस के अन्य हिस्सों की सुरक्षा की जरूरत महसूस की जाती है. यहां कैदियों की क्षमता से अधिक कैदी हैं.
इनकी सुरक्षा के लिए सिपाहियों की जितनी आवश्यकता है, उसके अनुसार तैनाती नहीं हैं. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा कर्मियों की कमी को देखते हुए 33 होमगार्ड की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. फिर भी यह तैनाती जेल की सुरक्षा के जरूरत के लिहाज से काफी कम है.
फिलहाल मंडल कारा में 724 कैदी बंद हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते और गिरफ्तारी से जेल प्रशासन पर और दबाव बढ़ेगा. ऐसे में जेल प्रशासन के सामने सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन ने कहा कि जेल की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. अगर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाये, तो सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement