Advertisement
हड़ताली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, समाहरणालय पर दिया धरना
सीवान : यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के आह्वान पर ग्रामीण बैंक समेत विभिन्न बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिसके चलते सुबह से ही बैंकों का ताला नहीं खुला.कर्मियों ने मांगों के समर्थन में अपने-अपने बैंकों के सामने धरना दिया तथा अपने उच्चधिकारियों को मांग पत्र सौंपा. प्रदर्शन करने वालों में राजेश्वर सिंह,भरत […]
सीवान : यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के आह्वान पर ग्रामीण बैंक समेत विभिन्न बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे, जिसके चलते सुबह से ही बैंकों का ताला नहीं खुला.कर्मियों ने मांगों के समर्थन में अपने-अपने बैंकों के सामने धरना दिया तथा अपने उच्चधिकारियों को मांग पत्र सौंपा.
प्रदर्शन करने वालों में राजेश्वर सिंह,भरत प्रसाद,अरुण प्रभात, रामानुज सिन्हा, कमल किशोर सिन्हा, श्याम बहादुर राय, महेश श्रीवास्तव, अवध बिहारी सिंह, उमेश सिंह शामिल थे.पेंशनर एसोसिएशन ने भी हड़ताल के समर्थन में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया.प्रदर्शनकारियों में राजा हुसैन,रामनगीना चौधरी,जनार्दन दूबे,सवालिया प्रसाद,चंद्रदीप राज,शिव शंकर यादव सहित अन्य सेवानिवृत्त कर्मी शामिल थे.ऑल इंडिया आंगनबाड़ी वर्कर फेडरेशन भी आंदोलन में शामिल रहा.जिसके तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने दस सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा डीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया.
धरना में पुष्पा पांडे,सावित्री देवी,सफा परवीन,अनिला देवी,रीना देवी,सरस्वती देवी,अनिता शर्मा, उमरावती सिंह, गायत्री देवी, सुशीला देवी,पूनम श्रीवास्तव,रागिनी देवी, माधुरी देवी,नसीमा खातून,नईमा खातून प्रमुख रूप से शामिल थीं. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने भाकपा माले के खुरमाबाद कार्यालय से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए 12 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में तेज बहादुर कुशवाहा, सुगांती देवी, इंद्रावती देवी, सावित्री देवी, कृष्णावती देवी, रामकली देवी,तमन्ना देवी शामिल थे. बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी संघ ने श्रमिकों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए अपनी एकजुटता व्यक्त की. मौके पर बैजनाथ प्रसाद, दीनानाथ शर्मा, इरफान अहमद, मरकडेय दीक्षित, विजय सिंह,अफरोज अहमद,शत्रुघA कुमार वर्मा, रामनाथ भगत, विनोद कुमार वर्मा उपस्थित थे. बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के सदस्य आंदोलन के समर्थन में हड़ताल पर रहे. एसोसिएशन के सदस्यों ने गांधी मैदान से जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में प्रवीण कुमार, रमण कुमार, शैलेंद्र सिंह, रामबाबू, कौशल कुमार, परमहंस, विपिन, अनिल कुमार शामिल थे. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने श्रमिक संगठनों की हड़ताल का समर्थन किया.
समर्थन करने वालों में मो बदरे आलम, तारकेश्वर यादव, अमरेश राय,नागेंद्र यादव,एसरार अहमद,नीरज कुमार सिंह,अरुण कुमार यादव,अभिषेक कुमार सिंह शामिल थे. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने भी आंदोलन में हिस्सा लेते हुए गांधी मैदान में सभा की. मौके पर रामाकांत सिंह, मनीर आलम, गणोश राम, एजाजुल हक सिद्दीकी, प्रमोद मिश्र, चंचल मिश्र, चंद्रभान मिश्र, पवनसुत पांडे, बंटी पांडे, आशीष मिश्र, केके सिंह, असगर अली मौजूद थे.
केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल के चलते अधिकतर बैंकों का ताला नहीं खुला, जिसके चलते ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.बड़ी संख्या में ग्राहक हड़ताल की जानकारी न होने के कारण बैंक आकर लौटे.उधर, स्थिति यह रही कि बैंक बंदी का दबाव शहर के एटीएम पर पड़ा.
दोपहर होने से पहले ही अधिकतर एटीएम में राशि समाप्त होने से बंद हो गये. साथ ही जो एटीएम खुले रहे वहां ग्राहकों की लंबी कतार लगी रही.हड़ताल में स्टेट बैंक व एक्सिस बैंक कर्मचारी संगठन शामिल नहीं रहा.हालांकि अन्य बैंक कर्मचारी यूनियन के हड़ताल के दबाव में यहां स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के कर्मचारियों ने मुख्य गेट बंद कर कार्य किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement