सीवान : गोपालगंज में रविवार को अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या करने के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय परिसर में मौन जुलूस निकाला.
इसके बाद संघ भवन के सभागार में अध्यक्ष दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. सचिव शंभु दत्त शुक्ल ने कहा कि गोपालगंज के अधिवक्ता व पूर्व अभियोजक त्रिपुरारि शरण शर्मा को अपराधियों ने दिन दहाड़े धोखा देकर मार दिया, जो निंदनीय है. उनका घर एसपी कोठी से एक सौ गज की दूरी पर स्थिति है,बावजूद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. प्रशासन से तत्काल अपराधियों के गिरफतारी की मांग की. शिव नाथ सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपराधियों से केस की पैरवी करते समय केवल मुवक्किल का ही रिश्ता रखना चाहिए.
संबोधित करने वालों में सुनील दत्त शुक्ल,रवींद्र नाथ शर्मा,रामजी सिंह सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे. मौके पर डॉ सुधीर कुमार सिंह, राजीव कुमार, सुरेश शर्मा, प्रमोद रंजन गिरि, ब्रजेश दूबे, कमल किशोर सिंह, मुन्ना तिवारी, कलिमुल्लाह, सैयद इमाम रिजवी सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे.