Advertisement
रैली से लौट रहे अधेड़ की मौत
ढाबे पर खाना खाने के बाद बस पर चढ़ते समय हुई मृत्यु रघुनाथपुर : महागंठबंधन द्वारा 30 अगस्त को आयोजित स्वाभिमान रैली में गये अधेड़ की मौत रैली से वापस आते समय हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के टारी बाजार निवासी परमेश्वर यादव (55) शनिवार को गांव के कुछ लोगों के साथ […]
ढाबे पर खाना खाने के बाद बस पर चढ़ते समय हुई मृत्यु
रघुनाथपुर : महागंठबंधन द्वारा 30 अगस्त को आयोजित स्वाभिमान रैली में गये अधेड़ की मौत रैली से वापस आते समय हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के टारी बाजार निवासी परमेश्वर यादव (55) शनिवार को गांव के कुछ लोगों के साथ रैली में गये थ़े
रैली से वापस आते समय बस सारण के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के माने ढाला के पास ढाबे पर रुकी़ सभी लोगों ने खाना खाया और बस में चढ़ने लगे. उसी समय परमेश्वर यादव बस पर चढ़ते समय गिर गय़े साथ के लोगों ने उतर कर देखा, तो वे दम तोड़ चुके थ़े रैली में गये लोग उन्हें सीधे घर ले आये.
सुबह होते ही यह खबर पूरे प्रखंड में फैल गयी़ सूचना मिलते ही बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय व थानाप्रभारी अभिजीत कुमार मौके पर पहुंचे व छान-बीन की़ परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने यूडी के तहत मामला दर्ज कर लिया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ स्थानीय मुखिया रवींद्र सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली राशि जल्द देने की बात कही़
जनप्रतिनिधियों ने दी सांत्वना : परमेश्वर यादव के निधन पर उनके घर जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लग गया.सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक विक्रम कुंवर, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, भाजपा नेता जिला पार्षद अनिल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अविनाश कुमार आदि ने परिजनों को सांत्वना दी व मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और घटना की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement