Advertisement
ट्रक से भिड़ी सुमो दो लोगों की मौत
गोरयाकोठी. गोरयाकोठी थाने के सीवान-मशरख मार्ग पर सिसई के पास शुक्रवार रात खड़े ट्रक से सुमो की टक्कर हो गयी. इसमें गोपालगंज के दो मजदूरों की मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. ये सभी हलवाई थे, जो गोपालगंज के मीरगंज से पटना महागंठबंधन की रैली में जा रहे थे. गंभीर रूप से घायलों […]
गोरयाकोठी. गोरयाकोठी थाने के सीवान-मशरख मार्ग पर सिसई के पास शुक्रवार रात खड़े ट्रक से सुमो की टक्कर हो गयी. इसमें गोपालगंज के दो मजदूरों की मौत हो गयी. सात लोग घायल हो गये. ये सभी हलवाई थे, जो गोपालगंज के मीरगंज से पटना महागंठबंधन की रैली में जा रहे थे. गंभीर रूप से घायलों का पीएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
शुक्रवार रात सीवान-मशरख मार्ग पर सिसई व अफराद के बीच ट्रक खड़ा था. इसमें सीवान से आ रहे लाल रंग की सुमो जा टकरायी. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सूमो से बाहर निकाला गया. इसमें भोला साह (42) निवासी जिगना जगरनाथ, व धनंजय उर्फ बउका (30), निवासी थावे विदेशी टोला थाने, थावे की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल सीबु कुमार, हीरालाल, बुलेट शर्मा, भोला व चालक सोनेलाल का उपचार चल रहा है.
दीनानाथ चौधरी, बड़हरिया थाना औराई के नाजिर अली को सूमो से बाहर निकाला गया. घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भरती कराया गया. सीबु, हीरालाल व बुलेट शर्मा का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि तीन घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, हथुआ के विधायक सह जदयू के मुख्य सचेतक राम सेवक सिंह के कहने पर स्वाभिमान रैली में खाना बनाने के लिए गोपालगंज के आठ मजदूर टाटा सूमो गाड़ी से शुक्रवार की शाम पटना के लिए रवाना हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement