Advertisement
नवजात की चोरी के मामले का सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान
सीवान : जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी)ने सदर अस्पताल से नवजात बच्चे के गायब होने के मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दिया है. बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज मिश्र शुक्रवार को सबसे पहले डॉ मनोज कुमार के यहां गये जहां नवजात बच्चे का इलाज चल रहा है. उसके बाद उन्होंने सदर […]
सीवान : जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी)ने सदर अस्पताल से नवजात बच्चे के गायब होने के मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दिया है. बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज मिश्र शुक्रवार को सबसे पहले डॉ मनोज कुमार के यहां गये जहां नवजात बच्चे का इलाज चल रहा है.
उसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल पहुंच कर कर्मचारियों से पूछताछ कर उसकी मां की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन उनको इस संबंध में सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में महिला थानाध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट देने के बाद समिति अपना निर्णय लेगी कि बच्चे का क्या किया जाये. उन्होंने कहा कि आज सिविल सजर्न से मुलाकात नहीं हो सकी है.
बाल कल्याण समिति चाहती है कि जब सदर अस्पताल में विशेष नवजात शिशु इकाई काम कर रहा है, तो उस बच्चे को सदर अस्पताल में ही इलाज किया जाये. उन्होंने बताया कि समिति इस मुद्दे पर भी जांच कर रही है कि यह मामला कहीं मानव व्यापार से जुड़ा तो नहीं है.
सीएस ने प्रभारी मेडिकल अफसरों का लिया क्लास
सीवान : जिले के नये सिविल सजर्न डॉ शिवचंद्र झा ने शनिवार को योगदान देने के बाद जिले के सभी प्रभारी मेडिकल अफसरों व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों का क्लास लिया.
उन्होंने तमाम पदाधिकारियों से जानना चाहा कि जिले में लचर स्वास्थ्य सेवा को किस प्रकार ठीक किया जायेगा. प्रभात खबर से भेंट में सीएस ने बताया कि मीटिंग में सभी डॉक्टरों व पदाधिकारियों को उत्प्रेरित किया गया कि वे समय पर बीमार व पीड़ितों की सेवा सही ढंग से करें. उपलब्ध दवा तथा आपातसेवा मरीजों को हर हाल में उपलब्ध कराने पर विचार हुआ.
उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि हमारे पास अल्प संसाधन है. लेकिन इस अल्प संसाधन में भी हम बेहतर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों से विनम्रता से आग्रह करते है कि व्यवस्था को सुदृढ़ करने में हमारा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जो हमारे अनुरोध को नहीं मानेंगे, उनके खिलाफ नियम संगत कार्रवाई निश्चित तौर पर की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement