Advertisement
कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बने छह केंद्र
सीवान : एक सितंबर से शुरू हो रही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 4312 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा का संचालन तीन सितंबर तक होगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 1.30 […]
सीवान : एक सितंबर से शुरू हो रही कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 4312 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
परीक्षा का संचालन तीन सितंबर तक होगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.15 तक आयोजित होगी.
जिन परीक्षा केंद्रों को बनाया गया है, उनमें डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 1242, वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 625, इसलामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 1101, श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 610,आर्य कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 417 व दाऊद मेमोरियल उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में 317 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
एक सितंबर को प्रथम पाली में अंगरेजी व द्वितीय पाली में विज्ञान, दो सितंबर को प्रथम पाली में मातृ भाषा व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान तथा तीन सितंबर को प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा व द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी.
प्रवेश पत्र पहुंचा डीइओ कार्यालय:
बोर्ड द्वारा कंपार्ट मेंटल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डीइओ कार्यालय को उपलब्ध करा दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी देव नाथ राम ने संबंधित सभी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रवेश पत्र का उठाव करने का निर्देश दिया है.साथ ही श्री राम ने सीएस को भी कार्यालय से उपस्थिति पत्रक व रौल शीट का भी उठाव करने का निर्देश दिया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement