सीवान : पटना के गांधी मैदान में महागंठबंधन द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली को सफल बनने के लिए शुक्रवार को राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रमुख संघ के अध्यक्ष चंद्रिका यादव ने जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के तितरा, मैरवा, भरौली, नौतन, जीरादेई, सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर लोगों का स्वाभिमान रैली में चलने का आह्वान किया.
तितरा बाजार पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने बताया कि शनिवार को रैली में शामिल होने के लिये कार्यकर्ता 150 गाड़ियों के साथ तितरा बाजार से पटना रवाना होंग़े पटना में कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था वीरचंद पटेल रोड स्थित विधायक फ्लैट के समीप अभियंता संघ भवन में की गयी है.
उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की सरकार आगामी विधानसभा चुनाव में बनेगी़ मौके पर वीरेंद्र राम, झूलन राम, रामदेव राम, शरीफ खान, हरेंद्र यादव, चंद्रिका यादव, संजय कुमार, दीनानाथ यादव, श्रीकांत, रवींद्र यादव, क्यूम अंसारी, परमेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थ़े