Advertisement
कुख्यात चंदन सहित चार पर लगेगा सीसीए
सीवान : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. कुख्यात चंदन सिंह सहित चार पर सीसीए लगाने की तैयारी है. इसका प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेज दिया गया है. सीसीए की कार्रवाई में एमएच नगर थाने के डीबी गांव का चंदन सिंह, सहायक सराय थाने के हरदिया निवासी भीम राम, […]
सीवान : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. कुख्यात चंदन सिंह सहित चार पर सीसीए लगाने की तैयारी है. इसका प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेज दिया गया है.
सीसीए की कार्रवाई में एमएच नगर थाने के डीबी गांव का चंदन सिंह, सहायक सराय थाने के हरदिया निवासी भीम राम, जामो थाने के सुर्तापुर निवासी धर्मेद्र नट व आंदर थाना क्षेत्र के रफीपुर निवासी बजरंगी पांडेय शामिल हैं. ये चारों कुख्यात अपराधी बताये जाते हैं, जिन पर हत्या, लूट, रंगदारी आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
फिलहाल ये चारों विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं. सीसीए की कार्रवाई होने के बाद जमानत के बाद भी चुनाव तक ये जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे.
इधर, वारंटियों की गिरफ्तारी व शराब के अवैध कारोबारियों पर भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में 823 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 290 को जेल भेज दिया गया और शेष को पुलिस बांड पर रिहा किया गया. इस दौरान दो दर्जन कुर्की-जब्ती के मामलों का भी निष्पादन किया गया. चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर शराब का इस्तेमाल होता है. इस कारण इस समय शराब का अवैध कारोबार जोरों पर होता है.
इस कारण शराब के अवैध कारोबारियों पर भी नकेल कसने का अभियान जारी है. इस दौरान 650 लीटर शराब के साथ 15 कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
की जा रही वाहन चेकिंग : पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है, जिसमें सैकड़ों वाहन जब्त किये गये हैं. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान नगर के बबुनिया मोड़ से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी जारी है.
पुलिस का कहना है कि इससे वाहन चोर गिरोह के परदाफास होने की उम्मीद है. आइजी पारस नाथ व डीआइजी अजीत कुमार राय ने भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी को लेकर समीक्षा की थी और अपराध पर नियंत्रण और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था.
सभी थानों से सीसीए की कार्रवाई व अन्य कड़ी कार्रवाई के लिए अपराधियों की सूची मांगी गयी है. साथ ही संदिग्धों का डाटा बेस भी तैयार कर समर्पित करने का आदेश दिया गया है. सभी थानों को 107 एवं अन्य निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.
क्या कहते हैं एसपी
चार कुख्यातों पर सीसीए कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. अन्य की भी सूची तैयार की जा रही है. हर हाल में चुनाव शांति पूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में होगा.
अपराधियों पर कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा. जनता से भी अनुरोध है कि वह पुलिस को सूचना उपलब्ध कराये ताकि कार्रवाई में सुविधा हो.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement