सीवान : शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार से स्थगित सीटों पर नामांकन शुरू हो गया. स्नातक में होनेवाले इस नामांकन को एक अगस्त को नामांकन से वंचित छात्रों के आंदोलन के हिंसक होने के बाद स्थगित कर दिया गया था.
इधर, नामांकन के स्थगित होने के बाद वंचित छात्र काफी परेशान थे और जिला पदाधिकारी से लेकर कुलपति तक को आवेदन देकर नामांकन की गुहार लगायी थी. इसके बाद कुलपति के आदेश पर नामांकन को शुरू किया गया.
दूसरी ओर महाविद्यालय प्रशासन को इस बात की चिंता सता रही थी कि पूर्व की भांति दुबारा कहीं छात्र उग्र न हो जायें. इसके लिए पूर्व में ही प्राचार्य ने जिला पदाधिकारी से मिल कर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की थी.
इसके बाद सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता भीम राव को मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था, जबकि उनके सहयोग के लिए नगर थाने की पुलिस परिसर में मौजूद थी. हालांकि नामांकन की प्रक्रिया शांति पूर्वक पहले दिन समाप्त हुई. छात्रों ने विज्ञान, कला व वाणिज्य संकायों में जाकर अपना अपना नामांकन कराया. शेष 225 सीटों पर नामांकन होना है.
एक अगस्त को कुछ ही सीटों पर नामांकन हुआ था. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि 25 फीसदी बढ़ी सीटों के आलोक में वंचित छात्रों का नामांकन लिया जा रहा है.