35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को मिले पुरानी रंजिश के साक्ष्य

सीवान:वेस्टर्न मनी एजेंसी के संचालक से 18 लाख रुपये लूट का मामला अब नया मोड़ लेने लगा है. सोमवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर में लूट की घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर चिह्न्ति आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद जांच में तेजी से जुटी पुलिस के हाथ अब तक […]

सीवान:वेस्टर्न मनी एजेंसी के संचालक से 18 लाख रुपये लूट का मामला अब नया मोड़ लेने लगा है. सोमवार को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर में लूट की घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर चिह्न्ति आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की.

इसके बाद जांच में तेजी से जुटी पुलिस के हाथ अब तक आये साक्ष्य के मुताबिक लूट का शिकार व आरोपित दोनों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. ऐसे में पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आखिर घटना लूट का है, या कोई पूर्व सुनियोजित साजिश.

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के माहपुर में मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर बाद 18 लाख रुपये लूट की घटना से पुलिस के भी होश उड़ गये.आंदर बाजार निवासी व वेस्टर्न मनी के संचालक शाहिद अली अंसारी ने बताया कि अपने भाई हबीबुल अंसारी के साथ सीवान स्थित एचडीएफसी ब्रांच से 18 लाख रुपये लेकर बाइक से लौट रहा था.इस बीच माहपुर में बाइक से आये स्थानीय निवासी फेरे हुसैन, जावेद अली व कैसर ने मारपीट कर पिस्टल दिखाते हुए रुपये लूट लिये.

उन लोगों ने हवाई फायरिंग भी की. पीड़ित की सूचना पर ग्रामीणों ने दो घंटों तक मार्ग को जाम रखा.आवेदन के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या 221/15 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की अब तक की जांच के मुताबिक घटना के दिन माहपुर में ही आरोपित जावेद व शाहिद अंसारी के बीच बाइक से ठोकर के बाद मारपीट हुई. इसके कुछ देर बाद एक बार फिर एक- दूसरे को सबक सिखाने की नीयत से जावेद व उसके भाइयों के साथ शाहिद के बीच मारपीट हुई. लूट की घटना के बारे में जो पीड़ित ने बयान दिया है,

उसके विपरीत पुलिस को आशंका है कि बाइक पर हबीबुल्लाह नहीं उसके गांव का ही एक अन्य युवक बैठा था, जिसने पूछताछ में लूट के बजाय मारपीट की बात स्वीकार की है. छह माह पूर्व पियाउर गांव के अनी सिंह के साथ हुई मारपीट में माहपुर का सफी हुसैन जेल गया था.सफी सादिक का कारोबारी पार्टनर व रिश्तेदार है.मारपीट के दौरान लूट कांड के आरोपियों ने अनी सिंह का साथ दिया था, जिसके बाद से ही शाहिद व जावेद के बीच रंजिश चली आ रही है. ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि लूटकांड की साजिश रच कर शाहिद ने घटना को नया मोड़ देने की कोशिश की है. इस बीच जांच में एचडीएफसी से 18 लाख रुपये निकालने की बात पुष्ट हुई है.पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित शाहिद के साथ रहे व्यक्ति व रुपये निकालने का समय व घटना के समय से जुड़े तथ्यों की तहकीकात कर रही है.क्या कहते हैं अधिकारीफिलहाल लूट की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.अरविंद कुमार गुप्ता, एएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें