सोमवार को बाइक व मैक्सिमो की टक्कर में सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर कन्हौली बाजार के समीप एक शिक्षक की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. बीडीओ व सीओ ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. सिपार गांव के जयप्रकाश प्रसाद लकड़ी नवीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइ स्कूल में पढ़ाने जा रहे थे. तभी कन्हौली नहर पुल के समीप सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर बसंतपुर की तरफ से आ रही मैक्सिमो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
वहीं चालक गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद पासवान घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा. वहीं दुर्घटना के बाद लोगों ने मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया. आक्रोशित परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
जाम से लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा. सूचना पाते ही बीडीओ किशोर कुमार, सीओ रंजीत कुमार, प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, बीडीसी हसनैन आदि ने पहुंच कर जाम हटवाया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परिजनों को मुआवजा देने के लिए भगवानपुर बीडीओ से बात की गयी है. जल्द ही सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी.