सोमवार को टाउन हॉल में आयोजित सरपंचों व उपसरपंचों का प्रशिक्षण हंगामा की भेंट चढ़ गया. मात्र छह माह का कार्यकाल शेष रहने पर पहली बार प्रशिक्षण कराने को मात्र औपचारिकता बताते हुए सरपंचों ने रोष व्यक्त करते हुए इसका बहिष्कार कर दिया.जिले के साढ़े पांच सौ से अधिक सरपंच व उपसरपंच प्रदर्शन में शामिल हुए.
Advertisement
सोमवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक में जन शिकायतों की सुनवाई की. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का लोगों को लाभ दिलान
सोमवार को टाउन हॉल में आयोजित सरपंचों व उपसरपंचों का प्रशिक्षण हंगामा की भेंट चढ़ गया. मात्र छह माह का कार्यकाल शेष रहने पर पहली बार प्रशिक्षण कराने को मात्र औपचारिकता बताते हुए सरपंचों ने रोष व्यक्त करते हुए इसका बहिष्कार कर दिया.जिले के साढ़े पांच सौ से अधिक सरपंच व उपसरपंच प्रदर्शन में शामिल […]
जिला प्रशासन की तरफ से ग्राम पंचायतों को दिये गये कानूनी अधिकार के क्रियान्वयन के लिए यहां सरपंच व उपसरपंचों का प्रशिक्षण होना था.सूचना के अनुसार बड़ी संख्या में सरपंच व उपसरपंच सुबह ही पहुंच गये.जिले की 293 पंचायतों से आये नि पंचायत प्रतिनिधियों ने अचानक आपसी मंत्रणा कर प्रशिक्षण का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी.उधर, प्रशिक्षण में हिस्सा लेने आये जिला पंचायती राज पदाधिकारी विंदा प्रसाद को सरपंचों ने घेर लिया. काफी देर तक ये सब सरकार विरोधी नारेबाजी करते रहे. सरपंचों ने कहा कि ग्राम कचहरी में न्याय प्रक्रिया के लिए कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध करायी गयी है.
कार्यकाल समाप्त होने में अब मात्र छह माह का वक्त शेष रह गया है.ऐसे में पहली बार प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना मात्र सरकारी औपचारिकता है. इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. प्रदर्शनकारियों ने जिला पदाधिकारी को संबोधित पत्रक जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा. प्रदर्शन करनेवालों में एजाजुल हक, आनंद कुमार पांडे, ऋचा कुमारी, अनीता देवी, बांके प्रसाद यादव, जितेंद्र सिंह, श्रीनिवास यादव, लक्ष्मण चौबे, रामसूरत शर्मा, उमेश दूबे, कन्हैया पाठक, राजकुमार बैठा, चंद्रमा सिंह, चंद्रेश्वर राम, धर्मशीला देवी, जयराम महतो, परमात्मा प्रसाद, देवली देवी, तारकेश्वर सिंह, नागेंद्र पाठक, इलाइची देवी, रामावती देवी, माला देवी, राजकुमारी देवी, नागेंद्र सिंह समेत अन्य सरपंच व उपसरपंच मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement