35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन शिकायतों की सुनवाई में उदासीनता पर डीएम नाराज

सोमवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक में जन शिकायतों की सुनवाई की. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का लोगों को लाभ दिलाने की जिम्मेदारी आप सबकी है.जन शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये. इसमें लापरवाही करने पर कार्रवाई की […]

सोमवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक में जन शिकायतों की सुनवाई की. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का लोगों को लाभ दिलाने की जिम्मेदारी आप सबकी है.जन शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये.

इसमें लापरवाही करने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में विभागवार जन शिकायतों के आवेदनों की समीक्षा की गयी. इस दौरान सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सेवा में सुधार के लिए विशेष जोर देने पर बल दिया गया. स्वास्थ्य व प्रशासन की संयुक्त टीम निरीक्षण कर इसमें सुधार के लिए पहल करेगी.आरटीपीएस से संबंधित सबसे अधिक लंबित मामले सिसवन प्रखंड के मिले.

जबकि शिक्षा विभाग से जुड़े सबसे अधिक जन शिकायतों की संख्या रही.यहां 369 शिकायतों से संबंधित आवेदनों का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जवाब नहीं दिया गया है.जबकि नगर पर्षद के वर्ष 2011 से सचिवालय व अन्य स्थानों से आये आवेदनों की लंबित जन शिकायतों की संख्या 125 है.बैठक में सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं समेत पेंशन आदि के मामलों पर चर्चा की गयी. बैठक में बीएसएनएल के कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. जिला कृषि पदाधिकारी के बिना किसी सूचना के बैठक में न आने पर जिला पदाधिकारी ने जवाब तलब करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें