69 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से शिक्षण संस्थानों में मनाया गया. क ई शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने ध्वजारोहण किया. मौके पर एनसीसी पदाधिकारी कैलासपति गोस्वामी ने तिरंगे को सलामी दी.
जेड ए इसलामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ असद हसन, राजा सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडे, विद्या भवन महिला महाविद्यालय में प्राचार्य विनोद कुमार सिन्हा,डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी, आर्य कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा कुमारी,
वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक गिरीश मिश्र, जेड ए इसलामिया उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक, श्रीमती राज वंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक प्रभा कुमारी ने ध्वजारोहण किया. श्री राम कृष्ण मिशन हाइ स्कूल में प्राचार्य हरेंद्र सिंह ने झंडोत्तोलन किया.गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी हाइ स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता आत्मा सिंह, फाउंडेशन स्टोन विद्यालय में निदेशक प्रभात चंद्र, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता में सचिव सुनील दत्त शुक्ल, महादेवा स्थित जेके कॉन्वेंट हाइ स्कूल में प्राचार्य शिवजी प्रसाद ने ध्वजारोहण किया. जेआर एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बदरूद्दीन हाता में संस्थापक प्रो जयराम यादव ने ध्वजारोहण किया. शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में निदेशक राशिद शिब्ली, डीएवी मोड़ स्थिति आर्य समाज कैंपस में संचालित ब्लू हेवेन पब्लिक स्कूल में आर्य समाज सचिव संजीव कुमार ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.
शहर के कागजी मुहल्ला स्थिति स्वामी विवेकानंद नंद विद्या मंदिर में महिला सेल की जिलाध्यक्ष रंजना श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया. शुक्ल टोली स्थित अंजुमन उर्दू हिंदी साहित्य संस्थान में सचिव सैयद आरिफ हसनैन द्वारा झंडा फहराया गया. बबुनिया मोड़ स्थित आइएसएम कंप्यूटर संस्थान में निदेशक याकूब अख्तर द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.