Advertisement
रसोइयों ने रोकीं मौर्या व लिच्छवी
सीवान : शुक्रवार को अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर जिले भर के विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने माले से संबद्ध संगठन ऐपवा के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर अप मौर्य एक्सप्रेस व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस को रोक दिया और प्रदर्शन करते हुए पीएम व सीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मांगों को […]
सीवान : शुक्रवार को अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर जिले भर के विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने माले से संबद्ध संगठन ऐपवा के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर अप मौर्य एक्सप्रेस व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस को रोक दिया और प्रदर्शन करते हुए पीएम व सीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मांगों को पूरा करने की मांग की.
रेल चक्का जाम कराने पहुंची ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता सहित कई रसोइयों व कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी. इधर रसोइयों के रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशन पर गहमा-गहमी का दिखी.
इसके पूर्व ललित बस स्टैंड से जुलूस निकालते हुए रसोइयां जेपी चौक होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेनों को रोक कर प्रदर्शन किया.
बिहार विद्यालय रसोइया संघ की राज्य सचिव सह जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने केंद्र व बिहार सरकार की मजदूर व महिला विरोधी नीति का विरोध करते हुए मांगों को पूरा करने की मांग की.
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस व महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने मौके पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक पर आंदोलन कर रहे रसोइयों को गिरफ्तारी लेनी शुरू कर दी.
इधर, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी काफी चौकस था और रेलवे परिसर से लेकर प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.
माले ने की गिरफ्तारी की निंदा : मांगों को ले सीवान जंकशन पर रेल चक्का जाम कर रहे रसोइयों व ऐपवा कार्यकर्ताओं को आरपीएफए जीआरपी व महिला थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार करने की माले ने निंदा की.
माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि सरकार व प्रशासन को रसोइयों की समस्या का समाधान करना चाहिए न कि उनकी गिरफ्तारी. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से शीघ्र रसोइयों की मांगों को पूरा करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement