Advertisement
दुकान से दिनदहाड़े लैपटॉप व रुपये लूटे
बड़हरिया : स्थानीय बाजार स्थित कचहरी चौक की एक दुकान से सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार को डेढ़ बजे दिन में एक लैपटॉप व 11 हजार रुपये लूट लिये. विदित हो कि थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा के संतोष साह की वर्ल्ड टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी में अपराधियों ने घुस कर दुकान पर कार्यरत ब्रजेश कुमार यादव […]
बड़हरिया : स्थानीय बाजार स्थित कचहरी चौक की एक दुकान से सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार को डेढ़ बजे दिन में एक लैपटॉप व 11 हजार रुपये लूट लिये.
विदित हो कि थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा के संतोष साह की वर्ल्ड टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी में अपराधियों ने घुस कर दुकान पर कार्यरत ब्रजेश कुमार यादव को पिस्टल का भय दिखा कर कुरसी से बांध दिया और काउंटर से 11 हजार रुपये के साथ लैपटॉप उठा कर चलते बने.
ब्रजेश के मोबाइल फोन करने पर पहुंचे संतोष कुमार ने उसे मुक्त कराया. बता दें कि यह दुकान कचहरी चौक स्थित बाबा छक्कन कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर है व सेल्स मैन ब्रजेश कुमार थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के स्व जग्रन्नाथ यादव के पुत्र है.
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि तीन अपराधी बाइक पर आये थे व घटना को अंजाम दे कर आसानी से निकल गये. घटना की सूचना पर एसआइ रामाधार शर्मा दल-बल के साथ पहुंचे, तब तक अपराधी जा चुके थे. इस घटना को लेकर स्थानीय बाजार में दहशत छायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement