Advertisement
जेल में रची गयी थी हत्या की साजिश
भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त चवन्नी ने किया खुलासा सीवान : अंतरप्रांतीय शूटर चवन्नी सिंह उर्फ मोनू को उसके एक साथी चंद्रिका साहनी उर्फ पप्पू के साथ सोमवार को लखनऊ के कुकरैल बंधा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यूपी एसटीएफ व सीवान एसआइटी के संयुक्त प्रयास से यह कामयाबी मिली है. गिरफ्तार […]
भाजपा नेता श्रीकांत हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त चवन्नी ने किया खुलासा
सीवान : अंतरप्रांतीय शूटर चवन्नी सिंह उर्फ मोनू को उसके एक साथी चंद्रिका साहनी उर्फ पप्पू के साथ सोमवार को लखनऊ के कुकरैल बंधा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यूपी एसटीएफ व सीवान एसआइटी के संयुक्त प्रयास से यह कामयाबी मिली है. गिरफ्तार चवन्नी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के नरई इमलिया व चंद्रिका गोरखपुर जिले के सुरहिया का रहनेवाला है. इनके पास से पुलिस नौ एमएम की एक कारबाइन, पांच कारतूस, 32 बोर का एक पिस्टल,315 बोर का एक कट्टा और दो मोबाइल सहित पांच सिम बरामद किये हैं.
मंडल कारा में बनी थी हत्या की योजना : चवन्नी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिये बयान में बताया कि हत्या के मामले में सीवान मंडल कारा में मेरा साथी हरिश पासवान आठ साल तक बंद था.नवंबर, 2014 में वह जमानत पर रिहा हुआ. इसके पूर्व उसने सितंबर में राजद नेता उपेंद्र सिंह से चवन्नी की मुलाकात करायी थी, जिसमें भाजपा नेता श्रीकांत की हत्या के लिए उपेंद्र ने चवन्नी को सुपारी दी.
जेल से निकलने के बाद हरिश अपने साथी मोनू उर्फ चवन्नी तथा गिरोह के दो साथियों के साथ उपेंद्र सिंह के यहां मिला था.चवन्नी ने बताया कि हत्या के पूर्व वह करीब डेढ़ माह तक उपेंद्र सिंह की चिमनी पर रहा था. श्रीकांत की हत्या के पूर्व दो सप्ताह तक रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में उपेंद्र की मदद से रहा तथा घटना के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी उपेंद्र ने ही मुहैया करायी थी. पुलिस के मुताबिक चवन्नी ने गोली मारने की बात कबूल करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद मैं और विकास बाइक से ही रात में छपरा निवासी उपेंद्र के एक रिश्तेदार के यहां पहुंचे. वहां बाइक व हथियार रखने के बाद सुबह कोलकाता के लिए रवाना हो गये, जबकि शैलेंद्र ट्रेन से गोरखपुर चला गया.गोरखपुर से पिछले 25 फरवरी को शैलेंद्र तथा 12 अप्रैल को विकास पाल सिंह गिरफ्तार कर लिया गया.
उपेंद्र ने क्यों रची श्रीकांत की हत्या की साजिश : मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इसका बात का खुलासा करना है कि आखिर श्रीकांत भारतीय की हत्या की साजिश उपेंद्र ने क्यों रची.श्रीकांत भाजपा की राजनीति में पिछले एक वर्ष से सक्रिय थे.
इसके पहले राजद व कांग्रेस से जुड़े रहे. उनकी राजनीतिक सक्रियता के बावजूद किसी पार्टी या किसी बाहुबली के लिए ऐसी किसी चुनौती के रूप में नहीं उभरे थे कि उनकी हत्या की साजिश रची जा सके. पुलिस कहती रही है कि चवन्नी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.अब ऐसे में परिजन व अन्य शुभचिंतक घटना के पीछे छुपे रहस्य से परदा उठते देखना चाहते हैं.
उपेंद्र को भी रिमांड पर लेगी पुलिस
श्रीकांत हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अब तक रहस्य बने मामलों का खुलासा करना पुलिस की बड़ी चुनौती है. पुलिस ने एक ओर चवन्नी को रिमांड पर लेने की जहां तैयारी शुरू कर दी है,वहीं जिला कारागार में बंद उपेंद्र सिंह के स्वास्थ्य खराब होने के कारण सदर अस्पताल में भरती है. ऐसे में उसे रिमांड पर लेने के लिए पुलिस को उसके स्वस्थ होने का इंतजार है.
सीवान एसआइटी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
श्रीकांत हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त चवन्नी की गिरफ्तारी के बाद सीवान एसआइटी ने राहत की सांस ली है.एसआइटी के इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में तीनों अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी. श्री सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि यूपी एसटीएफ के सहयोग से यह सफलता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement