17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकार पड़े शौचालय व यूरिनल

लाखों खर्च के बाद भी गंदगी व दरुगध इनकी बनी पहचान टीले के उत्खनन में मिले मानव सभ्यता के संकेत सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव के टीले के उत्खनन में शनिवार को गुप्तकालीन चौड़ी ईंटों के एक बड़ा टुकड़ा मिले. इसके अलावे काफी संख्या में मिट्टी के बरतनों के टुकड़े मिले. […]

लाखों खर्च के बाद भी गंदगी व दरुगध इनकी बनी पहचान
टीले के उत्खनन में मिले मानव सभ्यता के संकेत
सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव के टीले के उत्खनन में शनिवार को गुप्तकालीन चौड़ी ईंटों के एक बड़ा टुकड़ा मिले. इसके अलावे काफी संख्या में मिट्टी के बरतनों के टुकड़े मिले.
शनिवार की शाम में उत्खनन स्थल से दक्षिण साइड से मजदूरों को उत्खनन में जली हुई लकड़ी की राख मिली. राख मिलते ही मजदूर उत्साहित होकर अधिकारी को दिखाने के लिए ले गये. सहायक पुरातत्वविद् डॉ जलज कुमार तिवारी ने बताया कि इससे संकेत मिल रहे हैं कि यहां इस समय मानव सभ्यता यहां थी. उन्होंने कहा कि कोयले के टुकड़े? सॉलिड मिले होते तो कुछ कहा जा सकता था. उन्होंने बताया कि इसके अलावे गुप्तकालीन मिट्टी के बरतनों के टुकड़े तथा काफी मात्र में हड्डियां मिली हैं.
श्री तिवारी ने दावा किया कि जब उत्खनन दो मीटर से नीचे की ओर जायेगा. बुद्धकालीन अवशेष मिलने की संभावना और तेज हो जायेगी. उत्खनन में मिलनेवाले पॉयट्री को पानी में सफाई कर मजदूर उसे इकट्ठा कर रहे हैं. श्री तिवारी उत्खनन के प्रतिदिन की रिपोर्ट बना कर अपने पटना अंचल को भेज रहे हैं. इधर उत्खनन का समाचार मिलते ही प्रतिदिन सैकड़ों लोग देखने पपौर गांव आ रहे हैं. पावा उन्नयन ग्राम समिति के संयोजक कुशेश्वर तिवारी ने दावा किया कि दो मीटर के बाद जब तीसरे लेयर की खुदाई पूरी हो जायेगी तो चौथे लेयर से अवशेष मिलने शुरू हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें