35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवलिंग पर जलाभिषेक अश्वमेध यज्ञ के समान

दरौंदा : प्रवास पर आये आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री शैलेश जी ने बताया कि श्रवण मास का विशेष महत्व है़ शास्त्रों में भी सावन के माहात्म पर बहुत कुछ लिखा गया है. इस मास में शिव आराधना का विशेष महत्व है.श्रवण मास में द्वादश ज्यार्तिलिंगों पर उत्तरवाहिनी गंगा जल कांवर में लेकर पैदल यात्रा कर शिवलिंग […]

दरौंदा : प्रवास पर आये आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री शैलेश जी ने बताया कि श्रवण मास का विशेष महत्व है़ शास्त्रों में भी सावन के माहात्म पर बहुत कुछ लिखा गया है. इस मास में शिव आराधना का विशेष महत्व है.श्रवण मास में द्वादश ज्यार्तिलिंगों पर उत्तरवाहिनी गंगा जल कांवर में लेकर पैदल यात्रा कर शिवलिंग पर अभिषेक करने मात्र से अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है़
साथ ही श्रवण मास भर ओम नम: शिवाय मंत्र के जाप से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है़ गुरुजी ने बताया कि मान्यता है कि श्रवण मास ही था जब शिव द्वारा पान किये गये हलाहल विष के ताप को शांत करने के लिए देवताओं द्वारा वर्षा ऋतु में ताप नाशक बेल पत्र चढ़ा कर गंगाजल से शिव का पूजन व जलाभिषेक आरंभ किया गया. तभी से जलाभिषेक का प्रारंभ माना जाता है़ शिवलिंग पर जलापर्ण का अर्थ है विषयुक्त योगीराज में प्राण विसजर्न करना़ इसीलिए भगवान शिव को देवाधिदेव महादेव कहा जाता है.
सीवान : शुक्रवार को नगर के छपरा रोड स्थित पूर्व मुखिया शंकर तिवारी के आवास से सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों का जत्था अबरखा के लिए रवाना हुआ. बांका जिले के अबरखा में इन लोगों द्वारा नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में बाबाधाम जानेवाले भक्तों की सेवा की जायेगी. शिविर में भोजन, नाश्ता, दवा आदि मुफ्त में दी जायेगी.
रवाना होने के पूर्व मुखिया श्री तिवारी ने बताया कि आठ वर्षो से शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को बांका के सांसद जय प्रकाश नारायण यादव द्वारा शिविर का उद्घाटन किया जायेगा. मौके पर उमेश तिवारी, रामगुण प्रसाद, उपेंद्र तिवारी, शत्रुघ्न तिवारी, रामचंद्र प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, शंभु कुमार, रामू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें