Advertisement
नामांकन के लिए छात्रों का उपद्रव, पुलिस से भिड़े
सीवान : नामांकन को लेकर छात्रों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके कारण आये दिन उनका गुस्सा उबल रहा है. शुक्रवार को मामले में नया मोड़ तब आ गया जब डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से इंटर पास छात्रों को महाविद्यालय का छात्र होने से साफ इनकार कर दिया गया. ये छात्र […]
सीवान : नामांकन को लेकर छात्रों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके कारण आये दिन उनका गुस्सा उबल रहा है. शुक्रवार को मामले में नया मोड़ तब आ गया जब डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से इंटर पास छात्रों को महाविद्यालय का छात्र होने से साफ इनकार कर दिया गया. ये छात्र कोटे के तहत स्नातक में नामांकन की मांग कर रहे हैं.
इसके बाद आंदोलनरत छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में जम कर बवाल काटा तथा प्राचार्य के चैंबर में भी घुसने का प्रयास किया. नाराज छात्रों ने महाविद्यालय में पठन-पाठन सहित सभी कार्यों को ठप कर दिया. बीच-बचाव करने आयी पुलिस के साथ भी छात्रों की नोक-झोंक हुई.
सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे एएसआइ बीके तिवारी को छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. छात्रों ने जम कर कुलपति, प्राचार्य व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा कोटे के तहत नामांकन की मांग की. आंदोलनरत छात्रों ने पहले महाविद्यालय के समक्ष धरना किया, उसके बाद डीएवी मोड़ को जाम कर दिया. उसके बाद प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने जेपी चौक पर भी धरना दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ अर्चना कुमारी, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने छात्रों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
आइसा ने कुलपति का किया पुतला दहन
सीवान : जिले के बहुत से छात्रों के स्नातक में नामांकन से वंचित रहने तथा कुलपति द्वारा सीटों की संख्या बढ़ाने में रुचि नहीं लेने के खिलाफ शुक्रवार को आइसा की ओर से डीएवी महाविद्यालय के समक्ष कुलपति का पुतला दहन किया गया.
पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे आइसा के संयोजक जय शंकर पड़ित ने कहा कि देश की सरकार हो या प्रदेश की सरकार, शिक्षा के उत्थान के लिए सार्थक प्रयास नहीं कर रही हैं. सांसद व विधायक पर भी उदासीनता का आरोप लगाया.
कुलपति द्वारा जय प्रकाश विश्व विद्यालय से संबद्ध 53 कॉलेजों में नामांकन से रोक लगाने की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि रोक लगाने के बाद नामांकन के संबंध में ठोस कदम नहीं उठाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. श्री पड़ित ने कुलपति से छात्रों के हित में स्नातक में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement