Advertisement
शोकाकुल परिवारों से मिले सांसद, दी सहायता राशि
सीवान : शुक्रवार को सांसद ओम प्रकाश यादव ने सीवान सदर के सियाड़ी व नौतन प्रखंड के नरकटिया गांव में पहुंच कर हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया और विपत्ति की इस घड़ी में संयम से काम लेने की बात कही. वे सदर प्रखंड के सियाड़ी गांव के सत्येंद्र शाही के […]
सीवान : शुक्रवार को सांसद ओम प्रकाश यादव ने सीवान सदर के सियाड़ी व नौतन प्रखंड के नरकटिया गांव में पहुंच कर हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया और विपत्ति की इस घड़ी में संयम से काम लेने की बात कही.
वे सदर प्रखंड के सियाड़ी गांव के सत्येंद्र शाही के परिजनों से मिले. गत दिन उनके पुत्र सुमित शाही की मौत हुसैनगंज में गोली लग जाने से हो गयी थी. वहीं नौतन के नरकटिया के रामाशंकर साह के पुत्र दिलीप साह की हुई हत्या की सूचना पर सांसद ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की व आर्थिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिये.
सांसद ने सीवान में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आये दिन हो रही घटनाओं से सीवान की जनता भयभीत हो गयी है. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए अंतिम लड़ाई तक आप लोगों के साथ हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement