Advertisement
सांसद ने सीवान में मांगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
प्रधानमंत्री से मिल कर सौंपा पत्र सीवान : गुरुवार को सांसद ओम प्रकाश यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर सीवान व गोपालगंज की समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा. पीएम को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि सीवान संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण जनता को […]
प्रधानमंत्री से मिल कर सौंपा पत्र
सीवान : गुरुवार को सांसद ओम प्रकाश यादव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर सीवान व गोपालगंज की समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा. पीएम को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि सीवान संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण जनता को काफी परेशानी हो रही है.
बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर या अन्य शहरों में जाना पड़ता है. यहां के सरकारी अस्पतालों में मूल-भूत सामग्री तक उपलब्ध नहीं है.
इन दोनों शहरों की अधिक दूरी होने के कारण आपातकालीन स्थिति में मरीज रास्ते में दम तोड़ देते है. उन्होंने केंद्रीय सहायता से सीवान में एक सुपर स्पेशिलटी अस्पताल के निर्माण की मांग की है, जिससे सीवान, गोपालगंज व महाराजगंज के लोगों को लाभ मिलेगा.
साथ ही दरौली को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर से जोड़ने के लिए सरयू नदी पर पुल निर्माण के संबंध में बात कही है. वर्तमान में इन दोनों जगहों को जोड़ने के लिए मात्र नाव ही साधन है. उन्होंने सरयू नदी पर केंद्रीय सहायता से पुल निर्माण की मांग की है. वहीं गोपालगंज जिले के सबेया स्थित एयर पोर्ट को चालू करने की भी मांग की, जिससे लोगों को खाड़ी देशों से आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इस बात की जानकारी उनके निजी सचिव गुड्डू पांडेय ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement