17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

सीवान. इंजीनियरिंग छात्र हत्याकांड के मुख्य आरोपित को सहायक सराय थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपित मेघा यादव को पचरुखी थाने के धरथवलिया गांव से गिरफ्तार किया गया. वह गत 25 अप्रैल को थाना क्षेत्र के बड़कागांव में बीटेक छात्र अमित कुमार की हत्या का मुख्य अभियुक्त था. थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह […]

सीवान. इंजीनियरिंग छात्र हत्याकांड के मुख्य आरोपित को सहायक सराय थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपित मेघा यादव को पचरुखी थाने के धरथवलिया गांव से गिरफ्तार किया गया. वह गत 25 अप्रैल को थाना क्षेत्र के बड़कागांव में बीटेक छात्र अमित कुमार की हत्या का मुख्य अभियुक्त था. थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने बताया कि उससे पूछताछ कर जेल भेजा जायेगा. इस मामले में तीन अन्य आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं. एक अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गेट मैन को मारा चाकू दरौंदा. शुक्रवार की रात्रि सीवान-छपरा रेल खंड पर ढाला संख्या 81 सी के गेट मैन राजकुमार को अज्ञात चोरों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. बताया जाता है कि एक दर्जन की संख्या में अज्ञात चोर ढाला पर लगी सोलर प्लेट को चुराने का प्रयास कर रहे थे. विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर पेट में चाकू घोंप दिया. इसकी जानकारी गेट पर लगे फोन से विभागीय अधिकारी को दी. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. घायल गेट मैन ने अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. शनिवार की देर शाम तक इस संबंध में प्राथमिकी नहीं हो सकी थी. मुखिया पर लगाया घूस लेने का आरोप दरौंदा. प्रखंड क्षेत्र की रामगढ़ा पंचायत के मुखिया राजेंद्र ठाकुर पर रामगढ़ा पश्चिम गांव निवासी सफीक मियां की पत्नी सबीरन खातून ने एक हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया है. दायर कोर्ट परिवाद में सबीरन ने इंदिरा आवास व बीपीएल में नाम जोड़ने के लिए ऑफिस खर्च के नाम पर एक हजार रुपये लेने की बात कही है. स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें