28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिशन के लिए छात्र हो रहे परेशान

फोटो. 05 आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज कॉलेज प्रशासन ने लगाया सीट फुल का बोर्डसंवाददाता, महाराजगंजसूबे की सरकार एक तरफ शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दावा करती है. वहीं दूसरी तरफ डिग्री कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्र दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज सभी संकाय में नामांकन फुल होने का […]

फोटो. 05 आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज कॉलेज प्रशासन ने लगाया सीट फुल का बोर्डसंवाददाता, महाराजगंजसूबे की सरकार एक तरफ शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दावा करती है. वहीं दूसरी तरफ डिग्री कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्र दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज सभी संकाय में नामांकन फुल होने का बोर्ड लगा रखे हैं. वहीं छात्र नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों में दौड़ लगा रहे हैं. नामांकन नहीं होने से छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं. मालूम हो कि महाराजगंज अनुमंडलीय शहर में एकमात्र अंगीभूत डिग्री कॉलेज आरबीजीआर है, जहां कॉलेज प्रशासन के द्वारा छह से 16 जुलाई तक नामांकन करना था, लेकिन10 जुलाई तक ही सभी संकायों में सीटें फुल हो गयी हैं. संकायों में सीटों की संख्या :विषय सीटभौतिकी 32रसायन शास्त्र 32बॉटनी 32गणित 64जुलॉजी 64हिंदी 64अंगरेजी 64संस्कृत 32उर्दू 32इतिहास 96राजनीतिक शास्त्र 96मनोविज्ञान 48क्या कहते हैं प्राचार्यसीट से ज्यादा छात्र नामांकन के लिए महाविद्यालय में आ रहे हंै. सभी संकायों में सीट फुल हो चुकी हैं. सीट बढ़ाने की मांग जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति से की गयी है. आदेश मिलने पर सीट बढ़ायी जा सकती हैं. बीके तिवारी, प्राचार्य आरबीजीआर कॉलेज, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें