सीवान : जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में दूरदराज से आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता सुना और उनके कई मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया.
गुरुवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी द्वारा 119 मामलों की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. इसके लिये उन्होंने अपने फोन से कई अधिकारियों से बात भी की.
जनता दरबार में जिलाधिकारी बारी-बारी फरियादियों से मिले और उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना. इतना ही नहीं फरियादियों के आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित जांच कर शीघ्र समुचित कार्रवाई निर्देश दिया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर सभी स्तरों पर कार्यरत पदाधिकारी अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करें, तो आम जन की समस्याओं का समाधान अपेक्षित गति से होगा.
जनता दरबार में कल्याण, शिक्षा, भूमि एवं राजस्व, आपूर्ति, आंगनबाड़ी, सामाजिक सुरक्षा, विकास से संबंधित जैसे कई मामले आये थे. जनता दरबार में जिलाधिकारी के साथ डीपीआरओ लोकेश कुमार झा व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.