Advertisement
दो बच्चों समेत मां ने आग लगा दी जान
दरौंदा : थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव में सोमवार की देर रात पारिवारिक कलह से तंग आ कर दो बच्चो की मां ने अपने मासूम बच्चों के साथ आग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जब तक पड़ोसी व परिवारवालों को इसकी सूचना मिलती, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. […]
दरौंदा : थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव में सोमवार की देर रात पारिवारिक कलह से तंग आ कर दो बच्चो की मां ने अपने मासूम बच्चों के साथ आग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जब तक पड़ोसी व परिवारवालों को इसकी सूचना मिलती, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
मिली जानकारी के अनुसार अताउल्लाह खान की पत्नी शम्मा खातून ने अपने घर का दरवाजा बंद कर अपने तीन वर्षीय बेटे व छह माह की बेटी मुन्नी समेत केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. चीख पुकार व कमरे से निकलते धुएं को देख कर पहुंचे लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना पर दरौंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राधेश्याम रजक ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. मृतका का पति विदेश में रह कर नौकरी करता है. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई में था. और घर आने के लिए बहाने बना रहा था. इसको लेकर पति-पत्नी में आये दिन फोन पर विवाद हो रहा था. ईद में घर आने के लिए वह छुट्टी लेकर देश पहुंचा था. लेकिन बिना कारण मुंबई में रह कर बहानेबाजी विवाद का कारण था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके वालों को भी सूचित कर उनसे भी जानकारी ली गयी साथ ही गांववासियों से भी जानकारी ली गयी है. मृतका के पति को तलब कर उससे घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement