28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश व लालू को जनता सिखायेगी सबक : मांझी

कहा, हमारे लिये गये फै सले को बारी-बारी से लागू कर रहेफोटो- 35 मंचासीन पूर्व सीएम व भाजपा नेता सीपी ठाकुर व अन्य. भगवानपुर हाट . लालू और नीतीश सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. नीति व सिद्धांत उनके लिए कोई मायने नहीं रखते. कल तक एक-दूसरे को गाली देनेवाले गलबहियां […]

कहा, हमारे लिये गये फै सले को बारी-बारी से लागू कर रहेफोटो- 35 मंचासीन पूर्व सीएम व भाजपा नेता सीपी ठाकुर व अन्य. भगवानपुर हाट . लालू और नीतीश सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. नीति व सिद्धांत उनके लिए कोई मायने नहीं रखते. कल तक एक-दूसरे को गाली देनेवाले गलबहियां कर रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी और उनके मनसूबे धरे रह जायेंगे. ये बातें पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रखंड के माघर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लागू किये गये 37 फैसले को पलटने वाले नीतीश कुमार उन्हें बारी-बारी से लागू कर रहे हैं. अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए उन्होंने बाजार भाव पर पांच एकड़ जमीन देने की बात कही थी, अब नीतीश कुमार सरकारी जमीन देने की बात कर रहे हैं. पूरे देश में बिहार में किसानों की सबसे खस्ताहाल स्थिति है. सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा कि सूबे में एनडीए की हवा है. महागंठबंधन को जनता ने सबक सिखाने का फैसला कर लिया है. सभा को पूर्व मंत्री सह हम नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन भाजपा नेता अवध किशोर सिंह ने किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन राजू, पारस सिंह, उपेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें