फोटो ़़़़़़ 18- उसरी में छठ घाट का शिलान्यास करते विधायक.हसनपुरा . प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी शिवाला घाट पर मंगलवार को रघुनाथपुर के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर ने साढ़े सात लाख की लागत से निर्मित होने वाले छठ घाट का शिलान्यास किया़ इसके पूर्व विधायक ने पियाउर पंचायत के देईपुर और पियाउर में भी छठ घाट का शिलान्यास किया़ उसरी बुजुर्ग पंचायत की मुखिया पायल देवी व अन्य ग्रामीणों ने विधायक का अभिनंदन किया़ विधायक श्री कुंवर ने कहा कि पूरे विस में 45 छठ घाटों का निर्माण व 10 पीसीसी सड़कों का निर्माण किया जायेगा तथा विस चुनाव तक सभी गांवों में बिजली पहुंचायी जायेगी़ उन्होंने कहा कि जिले में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए एक सप्ताह के अंदर गंडक विभाग को नहर में पानी छोड़ने को कहा गया है़ साथ ही सभी नलकूप से लोगों के खेतों की सिंचाई होने लगेगी़ मौके पर जेइ बीएन चतुर्वेदी, भाजपा नेता छोटेलाल साह, मनोज सिंह, टुनटुन सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार, शिवनाथ महतो, मुंद्रिका महतो, बृृृृृज किशोर प्रसाद, श्रीकिसुन सोनी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
विधायक ने किया छठ घाट का शिलान्यास
फोटो ़़़़़़ 18- उसरी में छठ घाट का शिलान्यास करते विधायक.हसनपुरा . प्रख्ंाड की उसरी बुजुर्ग पंचायत के उसरी शिवाला घाट पर मंगलवार को रघुनाथपुर के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर ने साढ़े सात लाख की लागत से निर्मित होने वाले छठ घाट का शिलान्यास किया़ इसके पूर्व विधायक ने पियाउर पंचायत के देईपुर और पियाउर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement