पहले षडयंत्र के तहत हत्या के मुकदमे में फंसायाहनुमंत नगर की महिला ने एएसपी से लगायी गुहार सीवान. खटाल मजदूर नग नारायण हत्याकांड में नामजद वकील सिंह की पत्नी प्रभा देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके पति, बेटे व भतीजे को जानबूझ कर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. आवेदन के अनुसार उनके परिवार का रत्नेश पाठक के परिवार से जमीन विवाद चला आ रहा है, जिसको लेकर कई बार पंचायती हुई थी और बार- बार विरोधी पक्ष सबक सिखाने की धमकी दे रहा था. घटना तिथि आठ जुलाई को रत्नेश पाठक, मंटू पाठक, राजेश पाठक व घनश्याम तिवारी हाथ में पिस्टल लेकर पहुंचे और मेरे बेटे मुन्ना से उलझ गये. इसी दौरान नौकर नग नारायण के आने पर इन लोगों ने गोली मार कर उसकी जान ले ली. सरहरवा ग्राम पंचायत के मुखियापति उमेश कुमार मल पूर्व में मुखिया भी रहे है और भाजपा के नेता हैं. इनका माले के नेताओं से विवाद रहा है. इसी अदावत के कारण इन लोगों ने मिल जुल कर मेरे परिवार को फंसाने की साजिश के तहत यह केस नगर थाना कांड संख्या 282/15 दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि मृतक नग नारायण का परिवार काफी समय से हमारे यहां काम करता रहा है और खटाल खोलने पर व करीब दो वर्ष से यहां कार्यरत था. पहले तो मेरे नौकर की हत्या कर मेरे परिवार को फंसा दिया गया, वहीं अब विरोधी जमीन नहीं छोड़ने पर इकलौते पुत्र की हत्या कर देने की धमकी दे रहे हंै.
BREAKING NEWS
आरोपित दे रहे इकलौते पुत्र की हत्या की धमकी
पहले षडयंत्र के तहत हत्या के मुकदमे में फंसायाहनुमंत नगर की महिला ने एएसपी से लगायी गुहार सीवान. खटाल मजदूर नग नारायण हत्याकांड में नामजद वकील सिंह की पत्नी प्रभा देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके पति, बेटे व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement