फोटो-07-प्रदर्शन करते प्रखंड क्षेत्र के रसोइये.आंदोलन करने की दी चेतावनीमैरवा . हरे राम हाइस्कूल पर प्रखंड के सभी रसोइयों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर रविवार को प्रदर्शन किया़ साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. आंदोलन का सीधा असर एमडीएम पर होगा और उसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी़ आंदोलन का नेतृत्व स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड ने किया़ उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राम, वीरबहादुर गोंड, कमला देवी, परमेश्वर प्रसाद भगवान भर सहित अन्य थे़ रसोइयों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि गत 16 जून को जंतर – मंतर दिल्ली में मंागों को लेकर प्रदर्शन किया गया, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने आश्वासन देते हुए कहा था कि एक जुलाई को विचार कर सम्मानित मानदेय दिया जायेगा़ लेकिन, समय बीत जाने के बाद भी कोई सार्थक विचार नहीं आया़ ऐसे में सड़क पर प्रदर्शन करना मजबूरी है़ ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि 12 माह का काम करा कर रसोइयों को 10 माह का वेतन देना कहां का न्याय है. इस मौके पर प्रखंड सहित अन्य जगहों के रसोइये शामिल थे़ क्या हैं प्रमुख मांगेंएक हजार मिलने वाले मानदेय को बढ़ा कर 10 हजार करना.मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को रसोइये का पद देना.बीमा करना.महिला रसोइयों को विशेष अवकाश देना.
BREAKING NEWS
मानदेय को लेकर रसोइयों ने किया प्रदर्शन
फोटो-07-प्रदर्शन करते प्रखंड क्षेत्र के रसोइये.आंदोलन करने की दी चेतावनीमैरवा . हरे राम हाइस्कूल पर प्रखंड के सभी रसोइयों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर रविवार को प्रदर्शन किया़ साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. आंदोलन का सीधा असर एमडीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement